कन्नौज: सदर कोतवाली के महादेवी इलाके में गंगा में भागवत कथा समापन की सामग्री को विसर्जित करते समय एक युवक व एक किशोर गहरे पानी में डूब गए. आसपास के लोगों का शोरगुल सुनकर गोताखोरों ने नदी में छलांग लगा दी. गोताखोरों ने एक युवक को सकुशल बचा लिया लेकिन किशोर की पानी में डूबने से मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.
बताया जा रहा है कि केसरीपुरवा गांव में भागवत कथा का आयोजन किया गया था. भागवत कथा के समापन के बाद शनिवार को दोनों युवकों के साथ ग्रामीण कथा सामग्री को गंगा नदी में विसर्जन करने आए थे. सामग्री विसर्जन करने के दौरान दीपू (16) और महेंद्र यादव (20) गहरे पानी में उतर गए और पानी के बहाव में खुद को संभाल नहीं पाए जिससे दोनों डूब गए. दोनों को डूबता देख ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोरगुल सुनकर घाट पर मौजूद गोताखोरों ने नदी में छलांग लगा दी.
यह भी पढ़ें: दर्दनाक हादसा: दोस्त को डूबता देख बचाने दौड़ा साथी भी डूबा
किशोर को नहीं बचा सके गोताखोर: गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद महेंद्र को तो सकुशल बचा लिया लेकिन दीपू को नहीं बचा सके. काफी खोजबीन के बाद गोताखोरों ने दीपू के शव को गंगा से बाहर निकाला. हादसे की खबर सुनकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मृतक के परिजनों को मौत की सूचना दी. इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे. दीपू के शव को देखकर परिजनों में चीख पुकार मच गई. पुलिस ने दूसरे युवक महेंद्र यादव को प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप