कन्नौज: लोकसभा क्षेत्र के से भारतीय जनता पार्टी के सुब्रत पाठक ने 12,353 मतों से अपनी जीत दर्ज की है. वहीं जीत के बाद कन्नौज जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने सुबह 4:00 बजे उनको जीत का प्रमाण पत्र दिया. इस मौके पर सुब्रत की मां भी साथ में थीं. उन्होंने अपने बेटे को आशीर्वाद देकर खुशी का इजहार किया. मतगणना के शुरुआती चरण में कभी सुब्रत तो कभी डिंपल के आगे-पीछे का दौर चलता रहा और अंत में बीजेपी प्रत्याशी सुब्रत पाठक ने जीत दर्ज की.
कन्नौज लोकसभा सीट के मुख्य बिंदु-
- कन्नौज लोकसभा सीट हाई प्रोफाइल सीट मानी जाती है.
- चु़नाव की शुरुआती मतगणना में डिंपल और सुब्रत में मतों को लेकर आगे पीछे का दौर चलता रहा.
- हालांकि दोनों के बीच करीबी टक्कर रही, लेकिन सुब्रत पाठक ने 12,353 वोटों से जीत दर्ज कर बाजी मार ली.
- 2014 लोकसभा चुनाव में इस सीट पर सपा की डिंपल यादव ने बीजेपी के सुब्रत पाठक को मात दी थी.
- उस वक्त मोदी लहर के बाद भी सुब्रत पाठक जीत दर्ज नहीं कर सके थे, लेकिन हार का अंतर कम रहा था.
- सपा प्रमुख की पत्नी डिंपल यादव के चुनाव लड़ने से इस सीट पर सभी की निगाहें रहती हैं.
- जीत के बाद सुब्रत पाठक ने कहा- ये जीत पूरे कन्नौज की है, धर्म की विजय हुई है.
मतगणना के शुरुआती दौर में डिंपल यादव कुछ आगे रहीं, लेकिन दोपहर बाद से वह लगातार पीछे होने लगीं, हालांकि दोनों के बीच करीबी टक्कर रही, लेकिन सुब्रत पाठक ने 12,353 वोटों से जीत दर्ज कर बाजी अपने नाम कर ली.