कन्नौज: जिले में सोमवार को डीएम राकेश कुमार मिश्रा ने निरीक्षण किया. सबसे पहले उन्होंने हॉटस्पॉट ग्राम बहादुरपुर में व्यवस्थाओं का जायजा लिया. यहां उन्होंने क्षेत्राधिकारी को हॉटस्पॉट पर तैनात पुलिस बल को पर्याप्त मात्रा में मास्क, सेनेटाइजर आदि की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए.
डीएम ने तहसील छिबरामऊ स्थित उपनिबंधन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. यहां सोशल डिस्टेंसिंग के उलंघन की शिकायत पर उप जिलाधिकारी छिबरामऊ को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित किए जाने की बात कही. यहां से डीएम ने स्थायी आश्रय स्थल महेंद्र नीलम जनता इंटर कॉलेज, तिर्वा पहुंचकर क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया.
यहां उन्होंने मौके पर उपस्थित 131 क्वारंटाइन किए गए व्यक्तियों को उपलब्ध कराए जा रहे भोजन, शुद्ध पेयजल, विद्युत, शौचालय आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया. जिसमें कुछ ने देर से भोजन उपलब्ध होने की शिकायत की.
डीएम ने उपजिलाधिकारी तिर्वा को 10 बजे से 11 बजे के मध्य भोजन की मांग अनुसार उचित मात्रा में शुद्धता के साथ उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिेए. निरीक्षण के दौरान संबंधित तहसीलों के उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी सहित अन्य कर्मचारी और पुलिस बल उपस्थित रहा.