कन्नौज जिला प्रशासन ने बांटा राशन - community kitchen in kannauj
लॉकडाउन के दौरान कन्नौज जिला प्रशासन ने बलनपुर गांव की गिहार बस्ती में 30 गरीब परिवारों को राशन उपलब्ध कराया. होम डिलीवरी सेवा के तहत पुलिस ने गांव वालों को राशन उपलब्ध कराया. राशन वितरित करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का रखा ध्यान.
कन्नौज जिला प्रशासन ने बांटा राशन
कन्नौज : लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन ने ग्रामीण इलाकों में होम डिलीवरी सेवा के तहत लोगों को राशन उपलब्ध कराया. इस दौरान राशन लेने महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी. पुलिस ने सभी महिलाओं को लाइन में लगाकर एक-एक करके राशन वितरित किया. तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बलनपुर गिहार बस्ती में गरीबों व असहायों को राहत पहुंचाने के लिए अपर जिलाधिकारी गजेन्द्र सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार गांव पहुंचे. सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन कराते हुए 30 गरीब परिवारों को राशन साम्रगी वितरित की. एसपी के निर्देश पर तिर्वा कोतवाल ने करीब एक साल पहले बलनपुर गांव की गिहार बस्ती को गोद लिया था. इस बस्ती के लोगों का जीवन सुधारने के लिए कोतवाली पुलिस पिछले एक साल से लगातार प्रयास कर रही है. लॉकडाउन के चलते इस बस्ती के कुछ लोगों ने पुलिस से राशन साम्रगी की फरियाद की थी. इसपर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र की एक समाजसेवी संस्था की मदद से राशन साम्रगी की व्यवस्था कराई. ये खाद्य सामग्री समाजसेवी संगठनों की मदद से सामुदायिक रसोई के माध्यम से बांटी गई. इस दौरान मौके पर मौजूद अपर जिलाधिकारी गजेन्द्र कुमार ने बताया कि जो हमारे यहां के इंस्पेक्टर हैं उन्होंने समाजसेवी संगठन की मदद से सामुदायिक रसोई की व्यवस्था की है. उसके माध्यम से राहत सामग्री बलनपुर गांव के लोगों को दी जा रही है.
कन्नौज : लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन ने ग्रामीण इलाकों में होम डिलीवरी सेवा के तहत लोगों को राशन उपलब्ध कराया. इस दौरान राशन लेने महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी. पुलिस ने सभी महिलाओं को लाइन में लगाकर एक-एक करके राशन वितरित किया. तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बलनपुर गिहार बस्ती में गरीबों व असहायों को राहत पहुंचाने के लिए अपर जिलाधिकारी गजेन्द्र सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार गांव पहुंचे. सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन कराते हुए 30 गरीब परिवारों को राशन साम्रगी वितरित की. एसपी के निर्देश पर तिर्वा कोतवाल ने करीब एक साल पहले बलनपुर गांव की गिहार बस्ती को गोद लिया था. इस बस्ती के लोगों का जीवन सुधारने के लिए कोतवाली पुलिस पिछले एक साल से लगातार प्रयास कर रही है. लॉकडाउन के चलते इस बस्ती के कुछ लोगों ने पुलिस से राशन साम्रगी की फरियाद की थी. इसपर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र की एक समाजसेवी संस्था की मदद से राशन साम्रगी की व्यवस्था कराई. ये खाद्य सामग्री समाजसेवी संगठनों की मदद से सामुदायिक रसोई के माध्यम से बांटी गई. इस दौरान मौके पर मौजूद अपर जिलाधिकारी गजेन्द्र कुमार ने बताया कि जो हमारे यहां के इंस्पेक्टर हैं उन्होंने समाजसेवी संगठन की मदद से सामुदायिक रसोई की व्यवस्था की है. उसके माध्यम से राहत सामग्री बलनपुर गांव के लोगों को दी जा रही है.