कन्नौज: लॉकडाउन के दौरान लोगों को परेशानियों से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन और कंट्रोल रूम नंबर जारी किया है. जिला प्रशासन ने सभी लोगों को निर्देश दिए हैं कि यदि कोई भी समस्या लोगों को नजर आए तो उसकी जानकारी तुरंत ही कंट्रोल रूम को दें.
जिले में जो लोग बाहर से आ रहे हैं, उनकी भी जानकारी कोरोना कंट्रोल रूम के नंबर 9569514874 पर दें.
विकास भवन में बने कोरोना कंट्रोल रूम ने अपनी एक ईमेल आईडी covid19crkannauj@gmail.com भी जारी की है. इस मेल आईडी पर भी लोग जानकारी भेज सकते हैं. इसके साथ ही ऑफिस के लैंडलाइन भी नंबर जारी किए हैं, जो 05694-235898 व 05694-236836 हैं.
इसे पढ़ें - #coronaupdate: उत्तर प्रदेश सरकार ने अबतक क्या कदम उठाए
इसके अलावा भी जिला प्रशासन ने मुख्य नंबरों की सूची जारी की है, जिससे लॉकडाउन के दौरान जनता अपनी समस्या का समाधान करने के लिए इन नंबरों का उपयोग कर सकें. लॉकडाउन के दौरान सबसे ज्यादा लोगों की समस्या खाने-पीने की हो रही है जिसको लेकर जिला प्रशासन ने सार्वजनिक रसोई की व्यवस्था की है.
इस व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन ने तीनों तहसीलों में हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. कन्नौज सदर तहसील में भोजन के लिए कॉल करें -
9414416467 - शैलेश कुमार, एसडीएम सदर कन्नौज
9415593764 - एस.के. गौतम, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका कन्नौज छिबरामऊ
तहसील में भोजन के लिए कॉल करें -
9415471962 - रामानन्द वर्मा
9956803208 -आनन्द गुप्ता
9415493545 - संजू चतुर्वेदी
9536650585 - राहुल
9621167134 - अजय चतुर्वेदी
छिबरामऊ तिर्वा तहसील में भोजन के लिए इस नंबर पर कॉल करें. इसी तरह फिर बात ऐसी नहीं खाने पीने की समस्या या अन्य किसी भी समस्या को लेकर एसडीएम जयकरन तिर्वा के मोबाइल नम्बर 9454416469 पर भी संपर्क किया जा सकता है.