ETV Bharat / state

पुराने आशिक ने मिलने का दबाव बनाया, तो नए प्रेमी के साथ मिलकर कर दी हत्या...ये था प्लान ! - युवक का शव मिला

प्रेमी की हत्या करने वाली महिला व उसकी सहेली को पुलिस ने किया गिरफ्तार. प्रेमिका ने अपने नए प्रेमी के साथ मिलकर की थी युवक की हत्या. कन्नौज जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र का मामला.

प्रेमिका ने की प्रेमी की हत्या
प्रेमिका ने की प्रेमी की हत्या
author img

By

Published : Jan 6, 2022, 7:51 PM IST

Updated : Jan 6, 2022, 9:07 PM IST

कन्नौज : जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने गुरुवार को एक युवक का शव बरामद किया है. पुलिस ने इस मामले में हत्यारोपी 2 महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शव की शिनाख्त करके मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मिली जानकारी के मुताबिक, बरामद शव तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के सरैया सकौली गांव निवासी शिवम कुमार (18 वर्षीय) का है. शिवम कुमार 3 जनवरी 2022 की शाम को अपने दोस्तों के साथ बाहर गया था. जब वह देर रात तक घर वापस नहीं लौटा, तो उसके परिजनों ने खोजबीन शुरू की. काफी प्रयास के बाद भी युवक का सुराग नहीं लगा. बाद में युवक के परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही थी.

एएसपी डॉ.अरविंद कुमार

इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को हिरासत में लिया था. हिरासत में लिए गए आरोपियों से पूछताछ करने पर शिवम की हत्या करके शव को दफन करने की बात सामने आई थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर गुरुवार को छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के अतरौली के पास एक गड्ढे से युवक का शव बरामद कर लिया.

इस बाबत एएसपी डॉ.अरविंद कुमार ने बताया कि हत्यारोपी दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. मामले की विवेचना चल रही है, तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

प्रेम प्रसंग में हुई थी हत्या

सरैया सकौली गांव निवासी शिवम कुमार का सपना के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. सपना सौरिख थाना क्षेत्र के मलिकपुर गांव की रहने वाली थी. उसकी शादी सरैया सखौली गांव निवासी अनुज सक्सेना के साथ हुई थी. जब सपना के पति को शिवम और सपना के प्रेम प्रसंग की भनक लगी, तो उसने सपना को उसके गांव मलिकपुर भेज दिया. इसके बाद सपना का अतरौली गांव निवासी गौरव से प्रेम प्रसंग हो गया.

इसी बीच सपना का पूर्व प्रेमी शिवम उससे मिलने का दबाव बनाने लगा. इस बात से परेशान होकर सपना ने अपने दूसरे प्रेमी गौरव और अपनी सहेली सुधा के साथ मिलकर शिवम को मारने का प्लान बनाया.

प्लान के मुताबिक, 3 जनवरी 2022 को सपना ने अपने प्रेमी गौरव व अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर शिवम को नींद की गोलियां मिलाकर शराब पिलाई. जब शिवम नशे में था, तो सभी ने दुपट्टे से गला दबाकर शिवम की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद शव को गड्ढे में दफना दिया. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में हत्यारोपी 2 महिलाओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

इसे पढ़ें- IT Raid in Agra: शू एक्सपोर्टर मनु अलघ समेत चार शू एक्सपोर्टर के यहां तीसरे दिन भी छापा जारी

कन्नौज : जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने गुरुवार को एक युवक का शव बरामद किया है. पुलिस ने इस मामले में हत्यारोपी 2 महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शव की शिनाख्त करके मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मिली जानकारी के मुताबिक, बरामद शव तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के सरैया सकौली गांव निवासी शिवम कुमार (18 वर्षीय) का है. शिवम कुमार 3 जनवरी 2022 की शाम को अपने दोस्तों के साथ बाहर गया था. जब वह देर रात तक घर वापस नहीं लौटा, तो उसके परिजनों ने खोजबीन शुरू की. काफी प्रयास के बाद भी युवक का सुराग नहीं लगा. बाद में युवक के परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही थी.

एएसपी डॉ.अरविंद कुमार

इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को हिरासत में लिया था. हिरासत में लिए गए आरोपियों से पूछताछ करने पर शिवम की हत्या करके शव को दफन करने की बात सामने आई थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर गुरुवार को छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के अतरौली के पास एक गड्ढे से युवक का शव बरामद कर लिया.

इस बाबत एएसपी डॉ.अरविंद कुमार ने बताया कि हत्यारोपी दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. मामले की विवेचना चल रही है, तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

प्रेम प्रसंग में हुई थी हत्या

सरैया सकौली गांव निवासी शिवम कुमार का सपना के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. सपना सौरिख थाना क्षेत्र के मलिकपुर गांव की रहने वाली थी. उसकी शादी सरैया सखौली गांव निवासी अनुज सक्सेना के साथ हुई थी. जब सपना के पति को शिवम और सपना के प्रेम प्रसंग की भनक लगी, तो उसने सपना को उसके गांव मलिकपुर भेज दिया. इसके बाद सपना का अतरौली गांव निवासी गौरव से प्रेम प्रसंग हो गया.

इसी बीच सपना का पूर्व प्रेमी शिवम उससे मिलने का दबाव बनाने लगा. इस बात से परेशान होकर सपना ने अपने दूसरे प्रेमी गौरव और अपनी सहेली सुधा के साथ मिलकर शिवम को मारने का प्लान बनाया.

प्लान के मुताबिक, 3 जनवरी 2022 को सपना ने अपने प्रेमी गौरव व अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर शिवम को नींद की गोलियां मिलाकर शराब पिलाई. जब शिवम नशे में था, तो सभी ने दुपट्टे से गला दबाकर शिवम की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद शव को गड्ढे में दफना दिया. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में हत्यारोपी 2 महिलाओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

इसे पढ़ें- IT Raid in Agra: शू एक्सपोर्टर मनु अलघ समेत चार शू एक्सपोर्टर के यहां तीसरे दिन भी छापा जारी

Last Updated : Jan 6, 2022, 9:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.