कन्नौजः जनपद के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र में तीन तलाक का मामला सामने आया है. जहां पर पीड़िता ने अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न करने पर पति ने मारपीट कर तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया. पीड़िता ने पति समेत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
मामला गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के समधन कस्बा के सराय मोहल्ला निवासी नौशीन बानो ने शनिवार की देर शाम पुलिस में तीन तलाक देने की लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई है. नौशीन ने रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि उसका निकाह मोहल्ला के ही रहने वाले सलमान पुत्र मुजम्मिल के साथ हुआ था. परिजनों ने शादी में के सामर्थ्य के अनुरूप खूब दान दहेज दिया था. शादी में दिए गए दहेज से ससुराल वाले खुश नहीं थे. वो धीरे-धीरे अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे. जब मायके पक्ष ने मांग को पूरी करने में असमर्थता जताई. इस पर पति सलमान, ससुर मुजम्मिल और सास फरजाना ने मानसिक व शारीरिक रूप से शोषण करना शुरू कर दिया.
यह भी पढ़ें-मेरठ में अवैध संबंध और ब्लैकमेलिंग के चलते युवक की हत्या
पीड़िता नौशीन बानो का आरोप है कि ससुराल वाले आए दिन दहेज के लिए मारपीट कर गाली गलौज करते हैं. 20 जून को पति व ससुरालीजनों ने उसके साथ मारपीट की. इसके बाद पति ने तीन तलाक बोल कर उसे घर से बाहर निकाल दिया. पीड़िता ने मायके पहुंचकर परिजनों को आपबीती बताई. इसके बाद पीड़िता ने परिजनों के साथ पुलिस में अपने पति सलमान, ससुर मुजम्मिल सास फरजाना के खिलाफ सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप