कन्नौज: जिले की सभी उचित दर विक्रेताओं की दुकानों पर 15 से 26 अप्रैल तक कार्डधारकों को प्रति यूनिट 5 किलो चावल निशुल्क वितरण किया जाएगा. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत एक यूनिट के हिसाब से राशन कार्ड धारकों को पांच-पांच किलो चावल निशुल्क वितरण होगा. जिला प्रशासन ने इसकी पूरी तैयारियां कर ली है.
दुकानों में जाने से पहले मुंह को जरूर ढकें
डीएम राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि 15 से 26 अप्रैल तक सभी कार्ड धारकों को निशुल्क चावल का वितरण किया जाएगा. इस दौरान सभी दुकानों पर साबुन, पानी, सैनिटाइजर की व्यवस्था रखें. इसके साथ सामाजिक दूरी का पालन करवाएं. कार्डधारक राशन दुकानों पर जाने से पहले मास्क, गमछा, रुमाल से मुंह जरूर ढक लें.
जिलाधिकारी ने दिए विशेष दिशा-निर्देश
कोटेदार भी मास्क बांधकर राशन का वितरण करें. ई-पॉस मशीन में अंगूठा लगवाने से पहले और बाद में हाथ अच्छी तरह धुलवा दें. इसके साथ ही दुकानों पर भीड़ इकट्ठी न करें. इस दौरान राशन वितरण में अगर कहीं कोई किसी प्रकार की धांधली की शिकायत मिलती है, तो संबंधित कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
दुकानों पर साबुन, पानी, हैंडवाश और सेनेटाइजर की हो व्यवस्था
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत सभी कार्डधारकों को पांच किलो चावल मुफ्त में दिया जाएगा. दुकानों पर साबुन, पानी, हैंडवाश और सेनेटाइजर की व्यवस्था रहे. ई-पॉस में अंगूठा लगवाने के दौरान उसका शत-प्रतिशत प्रयोग हो. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर किया जाए.