ETV Bharat / state

कन्नौज: दहेज प्रताड़ना को लेकर पीड़िता ने दी तहरीर, आठ पर मुकदमा दर्ज

author img

By

Published : Jul 3, 2020, 11:18 AM IST

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में दहेज प्रताड़ना से पीड़ित एक महिला थाने पहुंची. महिला ने पति व ससुरालीजनों पर दहेज के लिए मारपीट करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर 8 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

दहेज प्रताड़ना पर 8 पर मुकदमा दर्ज
दहेज प्रताड़ना पर 8 के खिलाफ मुकदमा दर्ज.

कन्नौज: जिले में गुरुवार को पति की मारपीट से परेशान एक महिला सदर कोतवाली थाने पहुंची. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि ससुरालीजन व पति मिलकर दहेज में प्लॉट व 5 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर पति सहित 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

दहेज को लेकर प्रताड़ना
मामला कन्नौज जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र का है. डुंडवाबुजुर्ग की रहने वाली हिना बानो की शादी 28 अगस्त 2018 को सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लाखन तिराहा निवासी अनीस वारसी के साथ हुई थी. शादी के कुछ ही दिन बाद ससुरालीजन दहेज के तौर पर प्लॉट और 5 लाख रुपये की मांग करने लगे. मांग न पूरी होने पर पति आए दिन मारपीट करता था. गुरुवार को सदर कोतवाली पहुंचकर हिना बानो ने अपने पति अनीस सहित ससुरालीजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.

पीड़िता ने की शिकायत
प्रताड़ित महिला ने बताया कि 19 मार्च 2020 को अनीस ने पीड़िता को उसके मायके छोड़ने के लिए घर से ले गया, लेकिन गुरसहायगंज क्रॉसिंग पर छोड़ कर वापस चला आया. परेशान होकर घर पहुंची पीड़िता को पति ने फिर से प्रताड़ित किया. आखिरकार पति की प्रताड़ना से परेशान होकर पीड़िता ने गुरुवार को पुलिस को तहरीर देते हुए लिखित शिकायत की.

ससुरालीजनों पर मामला दर्ज
पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए पति अनीस वारसी, सास नसरीन बानो, ससुर मुईद अली वारसी, देवर अय्याज वारसी और हिना, खुशनुमा, खुशबू और फिरदौस सहित चार ननद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है. सदर कोतवाल नागेंद्र पाठक ने बताया कि पीड़ित महिला ने शिकायत की थी, जिस पर उसके ससुरालीजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

कन्नौज: जिले में गुरुवार को पति की मारपीट से परेशान एक महिला सदर कोतवाली थाने पहुंची. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि ससुरालीजन व पति मिलकर दहेज में प्लॉट व 5 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर पति सहित 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

दहेज को लेकर प्रताड़ना
मामला कन्नौज जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र का है. डुंडवाबुजुर्ग की रहने वाली हिना बानो की शादी 28 अगस्त 2018 को सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लाखन तिराहा निवासी अनीस वारसी के साथ हुई थी. शादी के कुछ ही दिन बाद ससुरालीजन दहेज के तौर पर प्लॉट और 5 लाख रुपये की मांग करने लगे. मांग न पूरी होने पर पति आए दिन मारपीट करता था. गुरुवार को सदर कोतवाली पहुंचकर हिना बानो ने अपने पति अनीस सहित ससुरालीजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.

पीड़िता ने की शिकायत
प्रताड़ित महिला ने बताया कि 19 मार्च 2020 को अनीस ने पीड़िता को उसके मायके छोड़ने के लिए घर से ले गया, लेकिन गुरसहायगंज क्रॉसिंग पर छोड़ कर वापस चला आया. परेशान होकर घर पहुंची पीड़िता को पति ने फिर से प्रताड़ित किया. आखिरकार पति की प्रताड़ना से परेशान होकर पीड़िता ने गुरुवार को पुलिस को तहरीर देते हुए लिखित शिकायत की.

ससुरालीजनों पर मामला दर्ज
पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए पति अनीस वारसी, सास नसरीन बानो, ससुर मुईद अली वारसी, देवर अय्याज वारसी और हिना, खुशनुमा, खुशबू और फिरदौस सहित चार ननद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है. सदर कोतवाल नागेंद्र पाठक ने बताया कि पीड़ित महिला ने शिकायत की थी, जिस पर उसके ससुरालीजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.