ETV Bharat / state

कन्नौज: किशोरी की पिटाई का वीडियो आया सामने, एक गिरफ्तार - 15 जून की है घटना

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक किशोरी को पीटने का वीडियो सामने आया है. यह वारदात 15 जून की है. मामले को लेकर पीड़ित परिवार ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस कार्रवाई करने की बात कह रही है.

किशोरी को पीटने का वीडियो वायरल होने पर जागी पुलिस.
किशोरी को पीटने का वीडियो वायरल होने पर जागी पुलिस.
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 6:03 PM IST

कन्नौज: जिले के सौरिख थाना क्षेत्र अंतर्गत कठिगरा गांव में एक व्यक्ति द्वारा खेत में किशोरी को गिराकर बुरी तरह पीटने का वीडियो सामने आया है. यह वारदात 15 जून की है. मामले को लेकर पीड़ित की मां ने सौरिख थाने में गांव के ही राजू दुबे, किशोर दुबे, आलोक दुबे, छोटू दुबे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी.

पीड़ित परिवार को मिल रही है धमकियां
रिपोर्ट दर्ज करने के बाद थाना पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी का कोई प्रयास नहीं किया. लगातार मिल रही धमकियों के कारण किशोरी और उसका परिवार डरा-सहमा है. आरोपी परिवार को लगातार धमका रहे हैं. ऐसे में जब पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला तो उन्होंने डर की वजह से घर से निकलना ही बंद कर दिया.

किशोरी को पीटने का वीडियो वायरल होने पर जागी पुलिस.
किशोरी को पीटने का वीडियो वायरल होने पर जागी पुलिस.

इसी बीच किसी ने किशोरी की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. यह वीडियो सामने आने के बाद मामले को तूल पकड़ता देख सौरिख थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है.

थानाध्यक्ष बोले- होगी कड़ी कार्यवाही
थानाध्यक्ष राज कुमार सिंह ने बताया कि मारपीट के मामले की रिपोर्ट दर्ज की जा चुकी थी और आरोपियों को पकड़ने के प्रयास भी किए गए थे. एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है, बाकी लोगों की गिरफ्तारी करके जल्द ही जेल भेज दिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि यदि धमकियां मिलने की शिकायत पीड़ित परिवार करेगा तो उस मामले में भी कड़ी कार्रवाई पुलिस करेगी.

यह है मामला
कठिगरा गांव निवासी किसान रामचन्द्र के पास करीब 25 बीघा जमीन है. उनकी छह बेटियां हैं, लेकिन कोई बेटा नहीं है. दो बेटियों की शादी हो चुकी है. अभी चार बेटियां अविवाहित हैं. परिवार का आरोप है कि गांव में उनके ही परिवार के लोग रामचन्द की 25 बीघा जमीन हड़पना चाहते हैं. वह लोग चाहते हैं कि रामचन्द परेशान होकर गांव छोड़ दें तो उनकी जमीन हथियाई जा सके. इसीलिए आए दिन वह लोग बेटियों को परेशान करते हैं और उनके साथ मारपीट भी करते हैं.

कन्नौज: जिले के सौरिख थाना क्षेत्र अंतर्गत कठिगरा गांव में एक व्यक्ति द्वारा खेत में किशोरी को गिराकर बुरी तरह पीटने का वीडियो सामने आया है. यह वारदात 15 जून की है. मामले को लेकर पीड़ित की मां ने सौरिख थाने में गांव के ही राजू दुबे, किशोर दुबे, आलोक दुबे, छोटू दुबे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी.

पीड़ित परिवार को मिल रही है धमकियां
रिपोर्ट दर्ज करने के बाद थाना पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी का कोई प्रयास नहीं किया. लगातार मिल रही धमकियों के कारण किशोरी और उसका परिवार डरा-सहमा है. आरोपी परिवार को लगातार धमका रहे हैं. ऐसे में जब पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला तो उन्होंने डर की वजह से घर से निकलना ही बंद कर दिया.

किशोरी को पीटने का वीडियो वायरल होने पर जागी पुलिस.
किशोरी को पीटने का वीडियो वायरल होने पर जागी पुलिस.

इसी बीच किसी ने किशोरी की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. यह वीडियो सामने आने के बाद मामले को तूल पकड़ता देख सौरिख थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है.

थानाध्यक्ष बोले- होगी कड़ी कार्यवाही
थानाध्यक्ष राज कुमार सिंह ने बताया कि मारपीट के मामले की रिपोर्ट दर्ज की जा चुकी थी और आरोपियों को पकड़ने के प्रयास भी किए गए थे. एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है, बाकी लोगों की गिरफ्तारी करके जल्द ही जेल भेज दिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि यदि धमकियां मिलने की शिकायत पीड़ित परिवार करेगा तो उस मामले में भी कड़ी कार्रवाई पुलिस करेगी.

यह है मामला
कठिगरा गांव निवासी किसान रामचन्द्र के पास करीब 25 बीघा जमीन है. उनकी छह बेटियां हैं, लेकिन कोई बेटा नहीं है. दो बेटियों की शादी हो चुकी है. अभी चार बेटियां अविवाहित हैं. परिवार का आरोप है कि गांव में उनके ही परिवार के लोग रामचन्द की 25 बीघा जमीन हड़पना चाहते हैं. वह लोग चाहते हैं कि रामचन्द परेशान होकर गांव छोड़ दें तो उनकी जमीन हथियाई जा सके. इसीलिए आए दिन वह लोग बेटियों को परेशान करते हैं और उनके साथ मारपीट भी करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.