कन्नौज: जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के मिश्रीपुर गांव में जमीन का बंटवारा होने के बाद खेत में आलू की बुआई को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान दो परिवार आमने-सामने आ गये. दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडा व ईंट-पत्थर चले. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से चार लोगों को हिरासत में ले लिया. मारपीट का ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र के मिश्रीपुर गांव निवासी मोतीलाल ने करीब छह माह पहले छह डिसमिल जमीन खरीदी थी. पास में ही गांव के ही ग्रीस चंद्र की खेत है. दोनों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. बुधवार की सुबह मोतीलाल ने अपने बेटा रामू, अजय व टापू के साथ मिलकर ग्रीस चंद्र के खेत में खड़ी फसल को जोत दिया. इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया. देखते ही देखते दोनों पक्षों में ईंट पत्थर व लाठी-डंडे चलने लगे. इसी दौरान ग्रामीणों ने मारपीट का वीडियो अपने मोबाइल से बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
वीडियो वायरल होते ही हरकत में आयी पुलिस
वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से रामू, टापू, दिलीप चंद्र व ग्रीस चंद्र को हिरासत में ले लिया. कोतवाली प्रभारी विकास राय ने बताया कि मारपीट की जानकारी मिलने पर चार लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. जमीन विवाद को लेकर आपस में झगड़ा कर रहे थे. दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
पहले हो चुका है जमीन का बंटवारा
बताया जा रहा है कि मिश्रीपुर गांव निवासी गिरीश व मोती के परिवार के बीच जमीन का बंटवारा हो चुका है. इसके बाद गिरीश ने अपने खेत पर आलू की फसल बो दी थी. लेकिन मोती के परिवार ने अधिक जमीन पर आलू बोने का आरोप लगाकर फसल जोत डाली.