कन्नौज: जिले में कैंसर से जूझ रहे एक पीड़ित किसान ने बीमारी से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर लोगों से पूछताछ में कर रही है.
थाना इंदरगढ़ क्षेत्र के ग्राम खनियापुर का रहने वाला 48 वर्षीय किसान विश्व पाल पिछले तीन सालों से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से ग्रसित था. काफी इलाज के बाद भी उनको कोई आराम नहीं मिला था. किसान अपनी इस बीमारी के कारण हमेशा तनाव में रहता था, जिससे तंग आकर उसने देर रात गांव के बाहर सहजन के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
सुबह उसका पेड़ से लटका हुआ शव देखकर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक रामकुमार ने मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलवाया और मामले की जांच करते हुए शव को नीचे उतरवाया. लोगों से पूछताछ करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच में जुटी हुई है.
किसान की मौत से परिवार पर आर्थिक संकट
मृतक किसान विश्व पाल खेती और मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. काफी दिनों से बीमार होने के बावजूद वह परिवार की आजीविका के साधनों को घर में जुटाता रहता था. अभी हाल में ही उसने अपनी बेटी सन्तोषी की शादी भी की थी. मृतक के दो नाबालिग बेटे हैं. किसान की मौत हो जाने से अब परिवार में आर्थिक संकट खड़ा हो गया है, क्योंकि वही परिवार का मुखिया था. उसकी मौत के बाद परिवार के भरण-पोषण करने में परेशानी खड़ी हो गयी है.