कन्नौज: जिले में गैर प्रांतों से आए परदेसियों के लिए प्राथमिक विद्यालय आइसोलेशन वार्ड केंद्र बना था. उन्हें वहां पर 14 दिन तक क्वारंटीन रखने के बाद अपने घर भेजा गया था. अब सरकार की तरफ से परिवार के एक सदस्य को नि:शुल्क खाद्यान्न दिया जाएगा. प्रदेश सरकार ने जिला प्रशासन इस तरह के लोगों की सूची मांगी है. जिले में करीब 8 हजार क्वारंटीन लोगों के परिवारों को प्रदेश सरकार फ्री में खाद्यान्न देने की योजना बना रही है.
परिवार के एक सदस्य को मिलेगा यह लाभ, दी जाएगी ये सामग्री
10 किलो आटा
पांच किलो चावल
250 ग्राम हल्दी
250 ग्राम मिर्च
250 ग्राम धनिया
500 ग्राम नमक
एक किलो सरसों का तेल
दो किलो भुने चना
पांच किलो आलू
दो किलो अरहर की दाल
कन्नौज: 14 दिन क्वारंटीन परदेसियों के परिवार को फ्री में मिलेगा खाद्यान्न - 14 दिन क्वारंटीन विदेशियों के परिवार को फ्री में मिलेगा खाद्यान्न
जिले में सरकार की तरफ से 14 दिन क्वारंटीन परदेसियों के परिवार के एक सदस्य को फ्री में खाद्यान्न मिलेगा. प्रदेश सरकार करीब 8 हजार क्वारंटीन लोगों के परिवारों को फ्री में खाद्यान्न देने की योजना बना रही है.
कन्नौज: जिले में गैर प्रांतों से आए परदेसियों के लिए प्राथमिक विद्यालय आइसोलेशन वार्ड केंद्र बना था. उन्हें वहां पर 14 दिन तक क्वारंटीन रखने के बाद अपने घर भेजा गया था. अब सरकार की तरफ से परिवार के एक सदस्य को नि:शुल्क खाद्यान्न दिया जाएगा. प्रदेश सरकार ने जिला प्रशासन इस तरह के लोगों की सूची मांगी है. जिले में करीब 8 हजार क्वारंटीन लोगों के परिवारों को प्रदेश सरकार फ्री में खाद्यान्न देने की योजना बना रही है.
परिवार के एक सदस्य को मिलेगा यह लाभ, दी जाएगी ये सामग्री
10 किलो आटा
पांच किलो चावल
250 ग्राम हल्दी
250 ग्राम मिर्च
250 ग्राम धनिया
500 ग्राम नमक
एक किलो सरसों का तेल
दो किलो भुने चना
पांच किलो आलू
दो किलो अरहर की दाल