कन्नौजः जीटी रोड सरायमीरा स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा का अचानक इमरजेंसी अलार्म बजने से हड़कंप मच गया. अलार्म की आवाज सुनकर ट्रैफिक पुलिस के जवान बैंक में पहुंच गए. पुलिस कर्मियों ने मेनगेट बंदकर बैंक को घेर लिया. मामले की जांच करने पर पता चला कि किसी बैंक कर्मी ने गलती से अलार्म बजा दिया था. बैंक में कोई अप्रिय घटना न होने पर पुलिस जवानों ने राहत की सांस ली.
तिर्वा क्रॉसिंग स्थित जीटी रोड स्थित भारती स्टेट बैंक की शाखा में शनिवार की सुबह अचानक बैंक के अंदर से आपातकालीन अलार्म की घंटी बजने से इलाके में हड़कंप मच गया. बैंक के पास ट्रैफिक इंस्पेक्टर संतोष कुमार अपनी टीम के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे. आपातकालीन अलार्म की आवाज सुनते ही वह टीम के साथ दौड़कर बैंक में पहुंच गए. जहां पुलिस कर्मियों ने सबसे पहले बैंक का मेनगेट बंद कर दिया.
इसके बाद अंदर मौजूद सभी लोगों को अपनी जगह पर ही खड़े रहने की चेतावनी दी. यातायात प्रभारी ने बैंक में मौजूद सभी संदिग्ध लोगों की चेकिंग शुरू कर दी. इसी बीच शाखा प्रबंधक भी अपने केविन से बाहर निकल आए. उन्होंने बताया कि बैंक कर्मी की गलती से अलार्म बजने लगा था. बैंक में इमरजेंसी अलार्म बजने की पुलिस के आला अधिकारियों को खबर लग गई. इसके बाद शहर कोतवाल समेत अन्य पुलिस अधिकारी भी बैंक पहुंच गए. हकीकत जान पुलिस अधिकारी और जवान वापस लौट गए.