कन्नौज: जिले में पुरानी रंजिश को लेकर कुछ दबंगों ने एक युवक को गोली मार दी. आनन-फानन में युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
गोली मारकर युवक की मौत
- मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तहसीपुर का है.
- 20 वर्षीय युवक अमन मिश्रा को कुछ दबंगों ने घर में घुसकर गोली मार दी.
- घटना को अंजाम देने में करुणा शंकर मिश्रा, राधा मोहन मिश्रा, अमित, सुमित और आशीष शामिल थे.
- गोली लगने के बाद युवक को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया.
- अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुरानी रंजिश के कारण मारी गोली
- दबंगों ने एक झूठा मुकदमा कोर्ट में दायर किया था.
- वह मामला कोर्ट में झूठा पाया गया.
- इसी रंजिश को लेकर दबंगों ने इस घटना को अंजाम दे दिया.
इसे भी पढ़ें- गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजी राजधानी, दिवाली के दिन युवक को दी मौत
तहसीपुर गांव में अमन मिश्रा के ऊपर जानलेवा हमला हुआ. हमलावर उसी गांव के रहने वाले है. पुरानी रंजिश करीब 20-25 साल से चली आ रही थी, जिसके चलते घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं अभी तक एफआईआर प्राप्त नही हुई हैं जैसे ही यह सूचना मिलती है आगे की कार्रवाई की जाएगी.
-अमरेन्द्र प्रसाद, पुलिस अधीक्षक