कन्नौज: जनपद में जिलाधिकारी और एसपी ने आपदा नियंत्रण केन्द्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सम्बन्धित सभी अधिकारियों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने का निर्देश दिया. उन्होंने अधिकारियों से प्रतिदिन की रिपोर्ट फाइल बनाकर सुरक्षित रखने को कहा. इसके साथ ही उन्होंने कन्ट्रोल रूम में लगे एलईडी में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी से सम्पर्क कर वीडियो कान्फ्रेंस हेतु समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया.
जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के साथ विकास भवन में संचालित एकीकृत आपदा नियंत्रण केन्द्र का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने वहां उपस्थित अधिकारियों से लाॅकडाउन व्यवस्था के बारे में जानकारी ली. उन्होंने जायजा लेते हुये अस्थायी आश्रय स्थल अर्शी पैरा मेडिकल कॉलेज में उपस्थित व्यक्तियों को दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता की जांच की.
जिलाधिकारी ने उपस्थित नोडल अधिकारी को निर्देश दिया कि सभी व्यक्तियों को उनकी मांग के अनुसार भोजन मुहैया कराया जाए. इस दौरान अपर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, उप-जिलाधिकारी तिर्वा, प्रधानाचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा आदि संबंधित अधिकारी और चिकित्सक उपस्थित थे.