कन्नौजः प्रदेश में पड़ रही भीषण ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार रात में निरीक्षण पर निकले. जिलाधिकारी ने सबसे पहले रैन बसेरे का निरीक्षण किया. रैन बसेरे में लोगों को ठंड से राहत देने के लिए कंबल वितरण किया. जिलाधिकारी ने अलाव की व्यवस्थआ भी देखी. तिर्वा क्षेत्र में मण्डी के सामने अलाव की समस्या को देखते हुए उन्होंने मजदूरों के लिए दिन में भी अलाव जलाये जाने के निर्देश दिए.
पढ़ें- बोलेरो की टक्कर से छात्रा घायल, गुस्साए साथियों ने किया तिर्वा-कन्नौज रोड जाम
इसके साथ ही जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने गोशालाओं में पशुओं की देखरेख का जायजा लिया. गोशालाओं में मौजूद पशुओं को ठंड से बचाने के लिए त्रिपाल से चारों ओर गोशाला को बंद करने के आदेश दिए. तिर्वा नगर पंचायत में लगभग 20 जगह अलाव जलाये जा रहे हैं. मण्डी के पास कहा गया है कि अलाव की व्यवस्था दिन में भी करें ताकि वहां जो मजदूर हैं उनको लाभ मिल सके. इसके अतिरिक्त गोशालाओं का भी निरीक्षण किया गया है.
हमारा पूरा प्रयास है कि जनपद में जितनी भी गोशाला हैं सभी में शेड और चारों तरफ से त्रिपाल की व्यवस्था कराई जाए. कुछ पात्र लोगों को कंबल वितरण भी किया गया है. सर्दी को देखते हुए आज नगर पंचायत तिर्वा में रैन बसेरे और अलाव की व्यवस्था का निरीक्षण किया गया. दोनों जगह व्यवस्था ठीक पाई गई.
-रविन्द्र कुमार, जिलाधिकारी