कन्नौजः जनपद के ठठिया थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में दंपति की मौत हो गई. दो शव मिलने से पूरे परिवार में कोहराम मच गया. पति का शव नीम के पेड़ से लटकता मिला तो वहीं पत्नी का शव कमरे में पड़ा मिला. मामले की जानकारी मिलते ही सीओ तिर्वा, ठठिया थाना प्रभारी और फॉरेसिंक टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी के अनुसार इटावा जनपद के जसवंतनगर थाना क्षेत्र के सुरेंद्र नगर निवासी शक्ति सिंह (36) पुत्र तेज सिंह की ससुराल ठठिया थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव में थी. करीब छह साल पहले शक्ति सिंह की शादी हुई थी. शक्ति सिंह शराब का आदी था. जिसकी वजह से घर में आए दिन पति-पत्नी के बीच विवाद होता रहता था. 15 दिन पहले शक्ति सिंह शराब पीकर पत्नी के साथ मारपीट की थी. वह 22 जून को अपनी ससुराल आया था. घटना की रात पति पत्नी अलग-अलग मकान में सोए थे. जहां रविवार को शक्ति सिंह का शव मकान के हाते में नीम के पेड़ से लटकता मिला. जबकि पत्नी आरती उर्फ रिंकी का शव कमरे में पड़ा मिला.
सुबह परिजन जानवरों के लिए भूसा लेने गए. तो दोनों शवों को देखकर चीख पुकार मच गई. मृतका के भाई ने आनन फानन में पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही एएसपी डॉक्टर अरविंद कुमार, सीओ तिर्वा दीपक दुबे, ठठिया थाना प्रभारी पीएन बाजपेई व फॉरेसिंक टीम मौके पर पहुंच गई. फॉरेसिंक टीम ने मौके से साक्ष्यों को एकत्र कर जांच पड़ताल में जुट गई.
यह भी पढ़ें- सीएम योगी के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, प्रशासनिक अमले में हड़कंप
थाना प्रभारी पीएन बाजपेई ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह सामने आएगी. हलांकि पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप