कन्नौज: जिले के ठठिया थाना क्षेत्र के उमरन गांव के जंगल में एक पेड़ पर एक वृद्ध का शव लटकता मिला है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतरवाया. मृतक की पहचान उमरन गांव का निवासी के रूप में हुई है. मृतक बीते पांच दिनों से लापता था. पुलिस मामले की जांच मे जुट गई है.
ठठिया थाना क्षेत्र के उमरन गांव निवासी प्रेमबाबू पांच दिन पहले घर से कहीं चले गए थे. परिजनों ने उनकी काफी खोजबीन की, लेकिन उनका कहीं कोई पता नहीं चल सका. शुक्रवार की देर शाम प्रेमबाबू का शव गांव के बाहर जंगल में एक बबूल के पेड़ पर लटकता मिला है. जानकारी पर मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे. वहीं मामले की जानकारी होते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि मृतक लापता था. मामले की जांच की जा रही है.