ETV Bharat / state

मामूली विवाद पर दबंगों ने दिव्यांग महिला की अंगुली काटी, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई - dabangs cut finger of divyang woman in kannauj

यूपी के कन्नौज में दबंगों ने मामूली विवाद पर दिव्यांग महिला की अंगुली काट दी. महिला का आरोप है कि पुलिस से शिकायत करने के बाद भी इस मामले में कार्रवाई नहीं हुई है. इस मामले में पीड़िता ने एसपी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है.

दबंगों ने दिव्यांग महिला की अंगुली काटी
दबंगों ने दिव्यांग महिला की अंगुली काटी
author img

By

Published : Mar 6, 2021, 7:56 PM IST

कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के गंगागंज गांव में दबंगों ने मामूली विवाद पर दिव्यांग महिला पर जानलेवा हमला कर दिया. मारपीट करने के बाद दबंगों ने दिव्यांग महिला की अंगुली काट डाली. पुलिस से शिकायत करने के बाद भी इस मामले में कार्रवाई न होने पर एसपी से न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता ने दबंगों पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है.

जानें पूरा मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र के मेंहदीघाट चौकी क्षेत्र के अंर्तगत गंगागंज गांव निवासी दिव्यांग सुनीता ने बताया कि बीते 1 मार्च को वह अपने घर पर थी, तभी गांव के ही धर्मदास, उसकी पत्नी रामसियानी धारदार हथियार लेकर घर में जबरन घुस आए. घर में घुसकर गाली गलौज करने लगे. विरोध करने पर उसके ऊपर हंसिया और खुरपी से हमला कर दिया. सुनीता का आरोप है कि मारपीट करने के बाद दोनों ने मिलकर उसकी दो अंगुली काट डाली. पीड़िता ने बताया कि शोरगुल सुनकर ग्रामीणों ने बीच बचाव कर उसकी जान बचाई. सूचना पर पहुंचे पति शंभू दयाल कोरी ने गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

एसपी से न्याय की लगाई गुहार
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि अस्पताल से डिस्चार्ज के बाद महिला ने पुलिस से कई बार दबंगों की शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. शनिवार को पीड़िता ने एसपी प्रशांत वर्मा को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है.

कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के गंगागंज गांव में दबंगों ने मामूली विवाद पर दिव्यांग महिला पर जानलेवा हमला कर दिया. मारपीट करने के बाद दबंगों ने दिव्यांग महिला की अंगुली काट डाली. पुलिस से शिकायत करने के बाद भी इस मामले में कार्रवाई न होने पर एसपी से न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता ने दबंगों पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है.

जानें पूरा मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र के मेंहदीघाट चौकी क्षेत्र के अंर्तगत गंगागंज गांव निवासी दिव्यांग सुनीता ने बताया कि बीते 1 मार्च को वह अपने घर पर थी, तभी गांव के ही धर्मदास, उसकी पत्नी रामसियानी धारदार हथियार लेकर घर में जबरन घुस आए. घर में घुसकर गाली गलौज करने लगे. विरोध करने पर उसके ऊपर हंसिया और खुरपी से हमला कर दिया. सुनीता का आरोप है कि मारपीट करने के बाद दोनों ने मिलकर उसकी दो अंगुली काट डाली. पीड़िता ने बताया कि शोरगुल सुनकर ग्रामीणों ने बीच बचाव कर उसकी जान बचाई. सूचना पर पहुंचे पति शंभू दयाल कोरी ने गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

एसपी से न्याय की लगाई गुहार
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि अस्पताल से डिस्चार्ज के बाद महिला ने पुलिस से कई बार दबंगों की शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. शनिवार को पीड़िता ने एसपी प्रशांत वर्मा को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.