कन्नौज: जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र नारायणपुरवा गांव में मजदूरी के बकाया रुपया मांगने पर दबंगों ने राजमिस्त्री को घर में घुसकर जमकर पीटा. बचाने आई पत्नी, मां और बहन की भी पिटाई कर डाली. शनिवार इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया. मृतक की मां ने दबंगों पर कई बार मारपीट करने का आरोप लगाया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद शव को मोचर्री में रखवा दिया. साथ ही परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही और मामले की सुनवाई न करने का आरोप लगाया है.
जानकारी के मुताबिक सदर कोतवाली क्षेत्र के नारायणपुरवा गांव निवासी जयवीर राज मिस्त्री का काम कर परिवार का पेट पालता था. जयवीर परिवार के ही विजेंद्र पुत्र दुलारे का मकान बना रहा था. घर में राशन खत्म होने पर जब युवक ने मजदूरी के बकाया रुपये मांगे तो वह आग बबूला हो गया. घर बनाने वाला सामान रखकर उसको भगा दिया. इसी कड़ी में बीते शुक्रवार की देर रात विजेंद्र, विजय पाल, विपिन, संजीव, मुन्नी और संध्या समेत अन्य लोगों ने घर में घुसकर जयवीर की जमकर पिटाई कर दी. बचाने आई मां छबेली देवी, भाई रणवीर, बहन रीना को भी जमकर पीटा. जैसे-तैसे परिजन घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे.
यह भी पढ़ें- मंदबुद्धि किशोरी के साथ दुष्कर्म के आरोपी को कोर्ट ने सुनाई तीस साल कैद की सजा
जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. हायर सेंटर जाते समय शनिवार को युवक ने दम तोड़ दिया. मौत की खबर से परिवार में चीख पुकार मच गई. परिजन शव को लेकर सदर कोतवाली पहुंचे. जहां पुलिस ने विधिक कार्रवाई के बाद शव को मोचर्री में रखवा दिया. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मृतक की मां छबेली देवी ने बताया कि बेटा जयवीर राजमिस्त्री का काम करता था. बकाया मजदूरी के रुपये लेने गया था. विजेंद्र ने छत गलत बनाने का आरोप लगाते हुए उसका सारा सामान रख लिया था. जब रुपये मांगे तो घर में घुसकर सभी लोगों को पीटा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप