कन्नौज: जिले में पुलिस की लापरवाही के चलते किसान की हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि दो सगे भाइयों के बीच 4 दिन पहले पैतृक जमीन को लेकर विवाद हुआ था. मृतक किसान ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई थी. लेकिन, स्थानीय पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और खानापूर्ति कर दी. नतीजा ये रहा कि विवाद के चौथे दिन दोनों भाइयों के बीच फिर मारपीट हो गई. छोटे भाई ने बड़े भाई की डंडे से पिटाई की. इसके बाद बड़े भाई की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही एसपी अमित कुमार आनंद खुद मौके पर पहुंच गए. उन्होंने इस बात की खुद पुष्टि की कि चार दिन पहले विवाद हुआ था, अब पुलिस जांच करने की बात कर रही है.
मामला छिबरामऊ कोतवाली के सराय दायमगंज गांव का है. यहां किसान शेर सिंह अपने परिवार के साथ रहता था. पड़ोस में शेर सिंह का छोटा भाई भूप सिंह भी अपने परिवार के साथ रहता था. दोनों भाइयों के पास 20 बीघा पैतृक जमीन थी. बंटवारा होने के बाद दोनों भाइयों को 10-10 बीघा जमीन मिली थी. मेंड़ बंधी को लेकर 4 दिन पहले दोनों के बीच विवाद हुआ था. पीड़ित परिवार की मानें तो विवाद की सूचना छिबरामऊ कोतवाली पुलिस को दी गई थी. लेकिन, तब पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और कोई भी कार्रवाई नहीं की. पुलिस ने आपस में समझौता कराकर अपना पल्ला झाड़ दिया.
घटना के दिन किसान शेर सिंह आरोपी के घर के सामने से गुजर रहा था. तभी, छोटे भाई के परिजनों ने उसपर डंडे से वार कर दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. हमले में किसान की मौत हो गई. उसकी पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल हैं. किसान की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने स्थानीय लोगों से पूछताछ की. मीडिया से बात करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों भाइयों के बीच जमीन को लेकर 4 दिन पहले विवाद हुआ था. पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा दिया था. आज छोटे भाई ने बड़े भाई पर वार किया. हमले में बड़े भाई की मौत हो गई. मामले की जांच की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़े-सहारनपुर में किसान की गोली मारकर हत्या, खेत में पानी चलाने गया था ग्रामीण, पुलिस जांच में जुटी