ETV Bharat / state

कन्नौज: प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर की आत्महत्या - कन्नौज में प्रेमी युगल ने दी जान

यूपी के कन्नौज जिले में प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों के मुताबिक एक दिन बाद ही लड़के की बारात जानी थी.

kannauj news
प्रेमी युगल ने की आत्महत्या
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 7:49 PM IST

कन्नौज: कोतवाली क्षेत्र छिबरामऊ में प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों ने बताया कि सोमवार को लड़के की बारात जानी थी.

जानें पूरा मामला
मामला कोतवाली क्षेत्र छिबरामऊ के एक गांव का है. यहां एक प्रेमी युगल ने पेड़ से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. बताया जा रहा कि बीते कई सालों से दोनों का प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे. इसी बीच लड़के की शादी कहीं और तय कर दी गई, जिसके चलते प्रेमी जोड़े ने ये कदम उठा लिया.

परिजनों में मचा कोहराम
परिजनों के मुताबिक सोमवार को लड़के की बारात जानी थी. लेकिन शनिवार शाम से ही दोनों घर से फरार हो गए. इसके बाद रविवार को दोनों गांव के बाहर एक आम के पेड़ से लटकते मिले. ये खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. दोनों की मौत की खबर पाने के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

पुलिस ने शुरू की जांच
स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी इलाकाई पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच की बात कह रही है.

कन्नौज: कोतवाली क्षेत्र छिबरामऊ में प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों ने बताया कि सोमवार को लड़के की बारात जानी थी.

जानें पूरा मामला
मामला कोतवाली क्षेत्र छिबरामऊ के एक गांव का है. यहां एक प्रेमी युगल ने पेड़ से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. बताया जा रहा कि बीते कई सालों से दोनों का प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे. इसी बीच लड़के की शादी कहीं और तय कर दी गई, जिसके चलते प्रेमी जोड़े ने ये कदम उठा लिया.

परिजनों में मचा कोहराम
परिजनों के मुताबिक सोमवार को लड़के की बारात जानी थी. लेकिन शनिवार शाम से ही दोनों घर से फरार हो गए. इसके बाद रविवार को दोनों गांव के बाहर एक आम के पेड़ से लटकते मिले. ये खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. दोनों की मौत की खबर पाने के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

पुलिस ने शुरू की जांच
स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी इलाकाई पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच की बात कह रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.