कन्नौजः पलटेपुरवा गांव में खाने के दौरान केला गले में फंसने से दो साल के बच्चे की हालत बिगड़ गई. परिजन आनन-फानन में बच्चे को अस्पताल लेकर दौड़े, लेकिन रास्ते में ही मासूम ने दम तोड़ दिया. बच्चे की मौत से परिवार में मातम छा गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
बताया जा रहा है कि ठठिया थाना क्षेत्र के पलटेपुरवा निवासी कालीचरण का दो वर्षीय बेटा सोमवार देर रात अचानक रोने लगा. बच्चे को चुप कराने के लिए छह वर्षीय उसके बड़े भाई ने केला खाने के लिए दे दिया. केला खाते समय बच्चे के गले में फंस गया. इससे उसकी हालत बिगड़ गई. पिता बच्चे को पास के ही डॉक्टर के पास ले गए. डॉक्टर ने केला निकालने का प्रयास किया, लेकिन केला बाहर नहीं आ सका.
इसके बाद परेशान परिजन बच्चे को अस्पताल लेकर भागे, तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई. मौत से परिवार में कोहराम मच गया. वहीं बच्चे की मौत की खबर सुनकर मां बहोश होकर गिर पड़ी. परिजनों ने किसी तरह मां को ढांढस बंधाया. बताया जा रहा है कि अचानक हुए इस हादसे से परिवार में मातम छा गया है.
यह भी पढ़ेंः-आगरा में निर्माणाधीन मुगल म्यूजियम का नाम होगा छत्रपति शिवाजी