कन्नौज : जिले के ठठिया थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में एक महिला की मौत हो गई. जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर विशिष्ठ आलू मंडी के पास के पास तेज रफ्तार कार का टायर फट गया. टायर फटने के कारण कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई.
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना यूपीडा के अधिकारियों को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस व यूपीडा की टीम ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दुर्घटना में हुई मौत की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया.
मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को भदोई थाना क्षेत्र के ज्ञानपुर गांव निवासी अक्षयबर व सुशील मौर्य अपनी कार से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे से होकर फर्रुखाबाद जा रहे थे. कार में अक्षयबर की मां उर्मिला मौर्य व मामी मंंजू साथ में थीं.
ठठिया थाना क्षेत्र के विशिष्ठ आलू मंडी के पास पहुंचते ही कार का टायर फट गया. जिसके कारण कारण अनिंयत्रित हो गई. हादसे में कार सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही यूपीडा सहायक सुरक्षा ओमप्रकाश टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. टीम ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. उसके बाद घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भिजवाया. तिर्वा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने चेकअप करने के बाद उर्मिला को मृत घोषित कर दिया. जबकि अन्य 2 घायलों का इलाज किया जा रहा है.
इसे पढ़ें- फैक्ट्री में टैंक की सफाई के दौरान 3 मजदूरों की मौत, 4 की हालत गंभीर