कन्नौज : भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने कांग्रेस को निशाने पर रखा. उन्होंने कांग्रेस शासित प्रदेश राजस्थान की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए. बातचीत के दौरान बीजेपी नेता लाल सिंह 'राहुल गांधी' बोलने के बजाए 'राजीव गांधी' बोल गए.
बीजेपी नेता लाल सिंह आर्य ने कहा कि नेशनल क्राइम रिपोर्ट में राजस्थान में सबसे ज्यादा दलितों पर अत्याचार हुआ है. भाजपा नेता लाल सिंह आर्य ने कहा कि भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा का जैसा नाम है, वह वैसा ही यूपी में कार्य कर रहा है.
आगामी विधानसभा चुनाव में मोर्चा व अनसूचित जाति के आशीर्वाद से यूपी में बीजेपी की सरकार बनेगी. भाजपा नेता लाल सिंह आर्य ने कहा कि राजस्थान में सबसे ज्यादा गैंगरेप दलित महिलाओं के साथ हो रहे हैं, लेकिन वहां पर न समाजवादी पार्टी बोलती है, न प्रियंका गांधी और न राजीव गांधी बोलने आते हैं.
जहां महिलाओं और दलितों के साथ अत्याचार होता है, वहां पूरा विपक्ष चुप रहता है. लेकिन भाजपा से कोई भी छोटी सी गलती हो जाए, तो लोग फांसी पर लटका देना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को न्याय प्रक्रिया पर भरोसा करना चाहिए.
बता दें कि रविवार को भाजपा अनुसूचित मोर्चा द्वारा कन्नौज जिले के जसोदा कस्बे में जिला सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया था. कार्यक्रम में भाजपा अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधा.
इसे पढ़ें- चंदन गुप्ता के भाई और समर्थकों ने अमित शाह के सामने की नारेबाजी और लहराया बैनर