कन्नौज: बैंकों में कोरोना को लेकर लोग सजग हैं. ऐसे में बैंक प्रशासन बाचाव के सभी उपाय अपना रहा है. ग्राहकों से भी नियमों का पालन कराया जा रहा है. लॉकडाउन का पूरा ध्यान रखते हुए भीड़ एकत्र नहीं होने दी जा रही है. बैंकों में व्यवस्था के लिए पुलिस बल भी तैनात किया गया है. हालांकि लॉकडाउन को देखते हुए ग्राहक भी समझदारी से काम ले रहे हैं और अपने आप ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं.
लॉकडाउन के दौरान लोगों की सहूलियतों को देखते हुए बैंकों को खोला जा रहा है, लेकिन इस दौरान लॉकडाउन के नियमों का पालन करने के लिए बैंक प्रशासन खुद अपील कर रहा है और समस्त स्टाफ को सैनिटाइजर दिया जा रहा है. ये सैनिटाइजर और मास्क ग्राहकों को भी दिए जा रहे हैं. ग्राहकों को एक मीटर की दूरी रखने के लिया कहा जा रहा है. ऐसे में जो लोग इधर-उधर घूमते दिख रहे हैं, उन्हें समझाया भी जा रहा है.