कन्नौज: जिले में ओवरलोडिंग की समस्या समाप्त करने को लेकर अधिकारी कार्रवाई पर कार्रवाई कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद ओवरलोडिंग की समस्या पर अंकुश नहीं लग पा रहा क्योंकि कुछ सरकारी विभाग ही ओवरलोडिंग की समस्या को बढ़ावा दे रहे हैं. मामला कन्नौज के मण्डी समिति का हैं, जहां रोजाना मक्का और आलू से भरे ओवरलोड ट्रक आते रहते हैं. इसकी शिकायत सहायक जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय में की गई थी.
शिकायत पर कार्रवाई करते हुए जब एआरटीओ साहब मंडी पहुंचे तो उन्होंने मौके पर दो ट्रकों को ओवरलोडिंग में पकड़ लिया. जिसके बाद मण्डी समिति के अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया.
जानें क्या है मामला
- मामला कन्नौज जिले का है जहां ओवरलोडिंग की समस्या खत्म नहीं हो रही है.
- यहां मंडी समिति के सहयोग से अक्सर मंड़ी के अन्दर तक ओवरलोडिंग ट्रक आते रहते हैं.
- कुछ लोगों ने इस बात की शिकायत एआरटीओ कार्यालय में की.
- मामले की शिकायत पर जांच करने पहुंचे एआरटीओ ने मंड़ी में दो ओवरलोड ट्रकों को मौके पर पकड़ लिया.
- एआरटीओ की इस कार्रवाई से मंडी समिति में हड़कम्प मच गया.
- मंडी समिति के बाबू सहित कई कर्मचारियों ने इसका विरोध किया.
- मामले को तूल पकड़ता देख एआरटीओ ने एक गाड़ी को बन्द करवा दिया और दूसरी गाड़ी पर कार्रवाई शुरू कर दी.
- जिसके बाद कर्मचारियों ने जाम लगाने की धमकी दी लेकिन एआरटीओ की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शान्त कराया.
- फिलहाल दोनों गाड़ियां एआरटीओ की सुपुर्दगी में हैं.
मण्डी में ओवरलोड आलू और मक्का की ओवरलोडिंग किए जाने की शिकायत मुझे प्राप्त हुई थी. इस सम्बन्ध में परिवहन विभाग द्वारा औचक छापेमारी की गई. जिसमें दो गाड़ियां ओवरलोडिंग निकली. इनमें से एक गाड़ी पर 10 टन ओवरलोड है जिसमें मक्का लोड है,.
-संजय कुमार झा, एआरटीओ