ETV Bharat / state

कन्नौज में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर भी लगेंगे ‘अंतरा’ इंजेक्शन - kannauj news

कन्नौज के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर अंतरा व छाया टेबलेट मिलेंगी. इससे ज्यादा से ज्यादा महिलाएं इन दोनों साधनों को अपना सकेंगी. लाभार्थी महिलाओं का अंतरा केयरलाइन में पंजीकरण किया जाएगा.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र.
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 5:24 PM IST

कन्नौज: अनचाहे गर्भ को रोकने में कारगर अंतरा इंजेक्शन व छाया टेबलेट के लाभार्थी महिलाओं की संख्या जनपद कन्नौज में वृद्धि हुई है. अभी तक यह दोनों साधन सिर्फ प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तक ही सीमित थे, लेकिन अब इसका दायरा बढ़ा दिया गया है. जनपद के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर अंतरा व छाया टेबलेट मिलेंगी. इससे ज्यादा से ज्यादा महिलाएं इन दोनों साधनों को अपना सकेंगी. लाभार्थी महिलाओं का अंतरा केयरलाइन में पंजीकरण किया जाएगा. इसके बाद समय-समय पर उनकी काउंसिलिंग भी की जाएगी.

परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. राम मोहन तिवारी ने बताया कि जिले में 26 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में अंतरा इंजेक्शन व छाया टेबलेट एक्टिवेट करवाने का लक्ष्य शासन की ओर से दिया गया है, जिसमें 9 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व 17 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर शामिल हैं. अगस्त तक कुल 4 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व 12 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में अंतरा इंजेक्शन की सुविधा शुरू कर दी गई है. बाकी में अगले माह तक शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि ग्रामीण इलाकों की महिलाएं अपने निकटवर्ती सेंटर पर जाकर इंजेक्शन लगवा सकती हैं.

महिलाओं की होगी काउंसिलिंग
इंजेक्शन लगवाने वाली महिलाओं का अंतरा केयरलाइन 1800-103-3044 में पंजीकरण किया जाएगा. इसके बाद समय-समय पर काउंसिलिंग होती रहेगी. इस टोल फ्री नंबर से महिलाएं बड़ी ही आसानी से अपने हर सवालों के जवाब घर बैठे ही ले सकती हैं.

इन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर शुरू हुई सुविधा
डॉ. राममोहन तिवारी ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मानीमऊ, आंटी, गांगेमऊ व अर्वन पीएचसी कुतलुपुर तथा हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर नेरा, पचोर, सरायमीरा, बेहरिन, मानपुर, सहजापुर, सुर्सी, गुधनी, मिरगवां, मुरैया बुजुर्ग व कन्नौज में यह सुविधा शुरू कर दी गई है.

3 महीने में लगता है एक बार इंजेक्शन
अंतरा इंजेक्शन अनचाहे गर्भधारण से बचने के लिए 3 माह में एक बार लगाया जाता है. इसके लगाने से पहले यह जांच जरूरी है कि कहीं महिला पहले से तो गर्भवती नहीं है. चिकित्सकों के मुताबिक, अंतरा इंजेक्शन का करीब 4 माह तक असर रहता है. इसके लगने से महिला को किसी प्रकार का कोई भी साइडइफेक्ट नहीं होता.

हर शुक्रवार अस्पतालों में मनाया जाता है अंतरा दिवस
परिवार नियोजन कार्यक्रम को अधिक सशक्त व प्रभावी बनाने के लिए जिले के सभी सीएचसी, पीएचसी, उपकेंद्र और जिला अस्पताल में शुक्रवार को अंतरा दिवस मनाया जाता है. अंतरा इंजेक्शन अनचाहे गर्भ को रोकने के लिए सुरक्षित अस्थाई गर्भ निरोधक विकल्पों में से एक है. जब से अंतरा इंजेक्शन लांच हुआ है तब से करीब 4,200 से अधिक डोज महिलाओं को दी जा चुकी हैं. वहीं 3800 से अधिक छाया टेबलेट महिलाओं को दी जा चुकी हैं.

कन्नौज: अनचाहे गर्भ को रोकने में कारगर अंतरा इंजेक्शन व छाया टेबलेट के लाभार्थी महिलाओं की संख्या जनपद कन्नौज में वृद्धि हुई है. अभी तक यह दोनों साधन सिर्फ प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तक ही सीमित थे, लेकिन अब इसका दायरा बढ़ा दिया गया है. जनपद के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर अंतरा व छाया टेबलेट मिलेंगी. इससे ज्यादा से ज्यादा महिलाएं इन दोनों साधनों को अपना सकेंगी. लाभार्थी महिलाओं का अंतरा केयरलाइन में पंजीकरण किया जाएगा. इसके बाद समय-समय पर उनकी काउंसिलिंग भी की जाएगी.

परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. राम मोहन तिवारी ने बताया कि जिले में 26 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में अंतरा इंजेक्शन व छाया टेबलेट एक्टिवेट करवाने का लक्ष्य शासन की ओर से दिया गया है, जिसमें 9 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व 17 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर शामिल हैं. अगस्त तक कुल 4 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व 12 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में अंतरा इंजेक्शन की सुविधा शुरू कर दी गई है. बाकी में अगले माह तक शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि ग्रामीण इलाकों की महिलाएं अपने निकटवर्ती सेंटर पर जाकर इंजेक्शन लगवा सकती हैं.

महिलाओं की होगी काउंसिलिंग
इंजेक्शन लगवाने वाली महिलाओं का अंतरा केयरलाइन 1800-103-3044 में पंजीकरण किया जाएगा. इसके बाद समय-समय पर काउंसिलिंग होती रहेगी. इस टोल फ्री नंबर से महिलाएं बड़ी ही आसानी से अपने हर सवालों के जवाब घर बैठे ही ले सकती हैं.

इन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर शुरू हुई सुविधा
डॉ. राममोहन तिवारी ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मानीमऊ, आंटी, गांगेमऊ व अर्वन पीएचसी कुतलुपुर तथा हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर नेरा, पचोर, सरायमीरा, बेहरिन, मानपुर, सहजापुर, सुर्सी, गुधनी, मिरगवां, मुरैया बुजुर्ग व कन्नौज में यह सुविधा शुरू कर दी गई है.

3 महीने में लगता है एक बार इंजेक्शन
अंतरा इंजेक्शन अनचाहे गर्भधारण से बचने के लिए 3 माह में एक बार लगाया जाता है. इसके लगाने से पहले यह जांच जरूरी है कि कहीं महिला पहले से तो गर्भवती नहीं है. चिकित्सकों के मुताबिक, अंतरा इंजेक्शन का करीब 4 माह तक असर रहता है. इसके लगने से महिला को किसी प्रकार का कोई भी साइडइफेक्ट नहीं होता.

हर शुक्रवार अस्पतालों में मनाया जाता है अंतरा दिवस
परिवार नियोजन कार्यक्रम को अधिक सशक्त व प्रभावी बनाने के लिए जिले के सभी सीएचसी, पीएचसी, उपकेंद्र और जिला अस्पताल में शुक्रवार को अंतरा दिवस मनाया जाता है. अंतरा इंजेक्शन अनचाहे गर्भ को रोकने के लिए सुरक्षित अस्थाई गर्भ निरोधक विकल्पों में से एक है. जब से अंतरा इंजेक्शन लांच हुआ है तब से करीब 4,200 से अधिक डोज महिलाओं को दी जा चुकी हैं. वहीं 3800 से अधिक छाया टेबलेट महिलाओं को दी जा चुकी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.