कन्नौज: सौरिख थाना के सकरावा चौकी क्षेत्र के अंर्तगत गुलजार नगर गांव में लगी डॉ. बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा संदिग्ध परिस्थितियों में टूट गई. टूटी मूर्ति देखकर लोगों में आक्रोश पनप गया. देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. अंबेडकर की मूर्ति टूटने की खबर मिलते ही पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंच गए. जांच पड़ताल के बाद अधिकारियों ने आनन फानन में टूटी मूर्ति की मरम्मत करवाई. फिलहाल प्रशासन ने अराजकतत्वों द्वारा मूर्ति तोड़े जाने की बात से इंकार कर दिया है. वहीं, एसपी ने बताया कि प्रतिमा पुरानी और कमजोर होने की वजह से खुद टूटकर गिर गई है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, सौरिख थाना क्षेत्र के गुलजार नगर गांव में बुद्ध बिहार आश्रम की भूमि पर कई सालों से डॉ. बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगी हुई है. बीते शुक्रवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में मूर्ति टूट गई. शनिवार को प्रतिमा टूटी प्रतिमा देख गांव में हड़कंप मच गया. देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. एकत्र हुए लोगों ने लोगों ने मूर्ति टूटने का विरोध किया. मामले की सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया. एसडीएम छिबरामऊ अशोक कुमार, तिर्वा सीओ शिव प्रताप सिंह, सौरिख थाना प्रभारी विक्रम सिंह समेत विशुनगढ़ थाना से भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने आनन फानन में मूर्ति का मरम्मत कार्य शुरू करवाया. फिलहाल प्रशासन किसी अराजकतत्वों द्वारा मूर्ति तोड़े जाने से इंकार कर रहा है.
स्थानीय निवासी गुरू प्रसाद शाक्य ने बताया कि यहां पर बौद्ध अनुयायी रहते है. वह लोग नागपुर चले गए है. उनके भाई ने मूर्ति टूटने की जानकारी दी. मौके पर पहुंचने पर मूर्ति टूटी मिली. जिसके बाद पुलिस व उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी दी. बसपा नेता बबलू ने बताया कि बाबा साहब की प्रतिमा टूटने की जानकारी मिली थी. जानकारी करने पर पता चला कि प्रतिमा लगे काफी समय हो गया है. एक सरिया पड़े होने की वजह से प्रतिमा टूट गई है. नई प्रतिमा मंगवाकर लगवाई जा रही है. एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि प्रतिमा काफी पुरानी थी. कमजोर होने की वजह खुद टूट कर गिर गई है. प्रतिमा की मरम्मत कराई जा रही है. मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें- AMU: 'अल्लाह हू अकबर' के नारे लगाए जाने पर बोले जमीरउल्लाह- छात्र ने गलती की, अपराध नहीं