ETV Bharat / state

जब समाधान दिवस पर गूंजे डीएम वापस जाओ के नारे, जानिए वजह

संपूर्ण समाधान दिवस (Sampoorna samadhan diwas) पर तिर्वा तहसील में अधिवक्ताओं ने डीएम का विरोध (Advocates protest against kannauj DM) किया.

Etv Bharat
डीएम का विरोध करते अधिवक्ता
author img

By

Published : Sep 3, 2022, 8:54 PM IST

कन्नौज: तिर्वा बार एसोसिएशन (Tirwa Bar Association) और एसडीएम गरिमा के बीच चल रहा विवाद सुलझने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को तिर्वा तहसील में आयोजित हुए संपूर्ण समाधान दिवस (Sampoorna samadhan diwas) में शिरकत करने पहुंचे डीएम का अधिवक्ताओं ने विरोध किया. अधिवक्ताओं ने समाधान दिवस के दौरान तहसील परिसर में घूम-घूमकर डीएम वापस जाओ और एसडीएम तिर्वा मुर्दाबाद के नारे लगाए. अधिवक्ता एसडीएम के स्थानांतरण की मांग कर अड़े है. अधिवक्ता करीब 14 दिनों से हड़ताल पर है.

दरअसल, तिर्वा तहसील में गरिमा सिंह एसडीएम के पद पर तैनात है. कुछ दिन पहले तिर्वा बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं और एसडीएम के बीच विवाद हो गया था. अधिवक्ताओं ने एसडीएम पर अभद्रता कर अपमानित करने का आरोप लगाया था. अधिवक्ताओं ने एसडीएम के स्थानांतरण की मांग करते हुए हड़ताल पर चले गए थे. करीब 14 दिनों से तिर्वा बार एसोसिएशन के पदाधिकारी और सदस्य हड़ताल पर है.

यह भी पढ़ें: किशोरी को भगाकर ले जाने व दुष्कर्म करने के मामले में पॉक्सो कोर्ट ने दोषी को सुनाई 7 साल कैद की सजा

शनिवार को तिर्वा तहसील में डीएम शुभ्रांत शुक्ला और एसपी कुंवर अनुपम सिंह की अगुवाई में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया था. डीएम फरियादियों की शिकायत सुनने के लिए तिर्वा तहसील पहुंचे थे. तभी अधिवक्ताओं ने डीएम का विरोध शुरू कर दिया. एसडीएम का तबादला न होने से नाराज अधिवक्ताओं ने परिसर में घूम घूम कर एसडीएम मुर्दाबाद, डीएम वापस जाओ और तानाशाही नहीं चलेगी के नारे लगाए. इस दौरान अधिवक्ताओं ने तहसील सभागार में भी घुसने का प्रयास किया लेकिन वहां मौजूद पुलिस ने अंदर जाने से रोक दिया.

कन्नौज: तिर्वा बार एसोसिएशन (Tirwa Bar Association) और एसडीएम गरिमा के बीच चल रहा विवाद सुलझने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को तिर्वा तहसील में आयोजित हुए संपूर्ण समाधान दिवस (Sampoorna samadhan diwas) में शिरकत करने पहुंचे डीएम का अधिवक्ताओं ने विरोध किया. अधिवक्ताओं ने समाधान दिवस के दौरान तहसील परिसर में घूम-घूमकर डीएम वापस जाओ और एसडीएम तिर्वा मुर्दाबाद के नारे लगाए. अधिवक्ता एसडीएम के स्थानांतरण की मांग कर अड़े है. अधिवक्ता करीब 14 दिनों से हड़ताल पर है.

दरअसल, तिर्वा तहसील में गरिमा सिंह एसडीएम के पद पर तैनात है. कुछ दिन पहले तिर्वा बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं और एसडीएम के बीच विवाद हो गया था. अधिवक्ताओं ने एसडीएम पर अभद्रता कर अपमानित करने का आरोप लगाया था. अधिवक्ताओं ने एसडीएम के स्थानांतरण की मांग करते हुए हड़ताल पर चले गए थे. करीब 14 दिनों से तिर्वा बार एसोसिएशन के पदाधिकारी और सदस्य हड़ताल पर है.

यह भी पढ़ें: किशोरी को भगाकर ले जाने व दुष्कर्म करने के मामले में पॉक्सो कोर्ट ने दोषी को सुनाई 7 साल कैद की सजा

शनिवार को तिर्वा तहसील में डीएम शुभ्रांत शुक्ला और एसपी कुंवर अनुपम सिंह की अगुवाई में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया था. डीएम फरियादियों की शिकायत सुनने के लिए तिर्वा तहसील पहुंचे थे. तभी अधिवक्ताओं ने डीएम का विरोध शुरू कर दिया. एसडीएम का तबादला न होने से नाराज अधिवक्ताओं ने परिसर में घूम घूम कर एसडीएम मुर्दाबाद, डीएम वापस जाओ और तानाशाही नहीं चलेगी के नारे लगाए. इस दौरान अधिवक्ताओं ने तहसील सभागार में भी घुसने का प्रयास किया लेकिन वहां मौजूद पुलिस ने अंदर जाने से रोक दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.