ETV Bharat / state

कन्नौजः लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 115 लोगों के खिलाफ हुई कार्रवाई, 23 वाहन सीज - कोरोना वायरस का खतरा

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में लॉकडाउन के बाद भी बेवजह घूम रहे लोगों के खिलाफ जिला पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया गया. गुरुवार को पुलिस ने धारा 188 के तहत 13 मुकदमे दायर किए, जिसमें 115 लोगों पर कार्रवाई की गई.

sp amrendra prasad singh
पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह
author img

By

Published : Apr 2, 2020, 10:47 PM IST

कन्नौजः कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश भर में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले की पुलिस जरुरतंद लोगों को राशन और जरुरी सामान उपलब्ध करवा रही है.

वहीं गुरुवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों खिलाफ पुलिस कड़ा एक्शन लिया. पुलिस ने गुरुवार को 13 मुकदमे पंजीकृत करते हुए 115 लोगों पर धारा 188 में कार्रवाई की.

जरूरतमंदों को राहत और मनमौजियों पर कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के निर्देशन में कन्नौज पुलिस जरूरतमंद और गरीब लोगों के लिए सहारा बनी हुई है. जनपद के विभिन्न थानों की पुलिस फोर्स और डायल 112 आवश्यक राशन सामग्री व भोजन उपलब्ध करा रही है. वहीं अनावाश्यक रूप से सड़कों पर घूम रहे मनमौजियों पर पुलिस सख्त कार्रवाई भी कर रही हैै.

328 वाहनों का चालान और 23 वाहन सीज
लॉकडाउन के दौरान जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में अब तक धारा 188 का उल्लंघन करने पर 13 मुकदमे पंजीकृत कर 115 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई की गयी. चेकिंग के दौरान 328 वाहनों के चालान किए गए. वहीं 23 वाहनों को सीज किया गया. इस दौरान 23,000 रुपये शमन शुल्क भी वसूला गया.

कन्नौजः कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश भर में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले की पुलिस जरुरतंद लोगों को राशन और जरुरी सामान उपलब्ध करवा रही है.

वहीं गुरुवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों खिलाफ पुलिस कड़ा एक्शन लिया. पुलिस ने गुरुवार को 13 मुकदमे पंजीकृत करते हुए 115 लोगों पर धारा 188 में कार्रवाई की.

जरूरतमंदों को राहत और मनमौजियों पर कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के निर्देशन में कन्नौज पुलिस जरूरतमंद और गरीब लोगों के लिए सहारा बनी हुई है. जनपद के विभिन्न थानों की पुलिस फोर्स और डायल 112 आवश्यक राशन सामग्री व भोजन उपलब्ध करा रही है. वहीं अनावाश्यक रूप से सड़कों पर घूम रहे मनमौजियों पर पुलिस सख्त कार्रवाई भी कर रही हैै.

328 वाहनों का चालान और 23 वाहन सीज
लॉकडाउन के दौरान जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में अब तक धारा 188 का उल्लंघन करने पर 13 मुकदमे पंजीकृत कर 115 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई की गयी. चेकिंग के दौरान 328 वाहनों के चालान किए गए. वहीं 23 वाहनों को सीज किया गया. इस दौरान 23,000 रुपये शमन शुल्क भी वसूला गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.