कन्नौजः कोरोना के संक्रमण को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. इसका पालन न करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी कर रही है. रविवार को जिले में लाॅकडाउन एवं धारा-144 का उल्लंघन करने वाले 3 व्यक्तियों के खिलाफ 2 एफआईआर दर्ज करायी गई है. अभी तक उल्लंघन करने वाले 150 व्यक्तियों के खिलाफ कुल 18 एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है.
जिलाधिकारी ने बताया कि अबतक कुल 25 वाहन सीज किये गए है तथा 16 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. जनपद तथा अन्य प्रदेशों से आने वाले लगभग 34,278 व्यक्तियों की ग्रामीण स्तर पर मेडिकल जांच करायी गई है, जिसमें कोई भी व्यक्ति कोरोना पीड़ित नहीं पाया गया है. बाहर से आने वाले व्यक्तियों की प्रारंभिक जांच हेतु स्वास्थ्य विभाग की 16 टीमें क्रियाशील हैं.
जिलाधिकारी की अपील कोविड-19 में जनता दे सहभागिता
जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने रविवार को संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि बाहरी जनपदों से आने वाले व्यक्तियों को आवश्यकतानुसार उसी गांव में बने अस्थायी आश्रय में जांच के उपरान्त 14 दिन तक रखा जाये. ऐसे व्यक्तियों को किसी भी दशा में बाहर घूमने के लिये प्रतिबंधित भी किया जाये. लोगों से अपील करते हुए कहा कि जीवन से बढ़कर कोई भी वस्तु नहीं है. जीवन के महत्व को समझे और कोविड-19 में जनता की सहभागिता दे.
अबतक कुल 2296 शिकायतें प्राप्त हुई
जिलाधिकारी ने बताया कि रविवार को जनपद स्तर पर 55, तहसील कन्नौज में 17, तहसील तिर्वा में 6 एवं तहसील छिबरामऊ में 236 शिकायतें प्राप्त हुई. इस प्रकार जनपद के सभी कंट्रोल रूम में अभी तक लगभग कुल 2296 शिकायतें प्राप्त हुई हैं. निस्तारण की कार्रवाई तत्काल सुनिश्चित की गई है. संचालित सामुदायिक रसोई घर के माध्यम से आज छिबरामऊ में 4350 तिर्वा में 775 एवं कन्नौज तहसील में 2300 व्यक्तियों को भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित करायी गई है. तीनों तहसीलों में संचालित सामुदायिक रसोई घरों के माध्यम से जनपद में अभी तक लगभग कुल 64285 बाहर से आने वाले एवं असहाय और गरीब लोगों को भोजन वितरित किया गया है.
10996 परिवारों को खाद्यान्न किया गया वितरित
इसके अतिरिक्त अभी तक तहसील तिर्वा में 348, तहसील छिबरामऊ में 1630 तथा तहसील कन्नौज में 1350 परिवारों को खाघान सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई है. इस प्रकार तीनों तहसीलों मे अबतक लगभग कुल 10996 असहाय एवं गरीब परिवारों को खाद्यान्न सामग्री वितरित की गई. इसके अतिरिक्त कोटेदार राशन की दुकानों से भी राशन वितरण की नियमित रुप से कार्रवाई की जायेगी.
उक्त नंबरों पर करे शिकायत
यदि किसी को शिकायत हो तो वह जनपद पर स्थापित कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर-05694 235898, 236836, 9569514814 तहसील सदर कंट्रोल रूम के 9454416476, 8587936233, तहसील तिर्वा कंट्रोल रूम के 9454416475, 7007526235, 9889432532, 8953065623, 7307892784 (रात्रि), तहसील छिबरामऊ के कंट्रोल रूम नंबर संख्या-8858012492, 8853169146, 8318803423, 9807107866, मुख्य चिकित्साअधिकारी, अधीक्षक एवं अन्य सम्बंधित अधिकारियों के मोबाइल पर संपर्क कर दर्ज करा सकते हैं. इसके अतिरिक्त 1076 (सीएम हेल्पलाइन) तथा 1070 (रिलीफ हेल्पलाइन) पर भी जनता खाद्यान्न सामग्री से संबन्धित शिकायत दर्ज करा सकते है.