कन्नौज: ठठिया थाना क्षेत्र के एक गांव में मारपीट और छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद किशोरी और उसके परिवार के लिए और मुश्किल हो गई. दबंग पीड़ित परिवार पर मुकदमा वापस करने का दबाव बना रहे हैं. मुकदमा वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. पीड़ित परिवार ने एसपी ऑफिस पहुंचकर दबंगों पर कार्रवाई की मांग की है. साथ ही पीड़ित परिवार ने दबंगों पर रास्ते में रोककर तमंचा लगाकर धमकाने का आरोप लगाया है. पीड़ित परिवार ने जान का खतरा बताया है.
पूरा मामला
ठठिया थाना क्षेत्र के एक गांव में 17 दिसम्बर 2020 को आरोपियों ने पुरानी रंजिश में गांव के ही एक घर में घुसकर एक महिला और उसके बेटे के साथ मारपीट कर दी. मां और भाई को बचाने आई किशोरी को सभी लोगों ने बदनीयती से दबोच लिया. विरोध करने पर उसके कपड़े फाड़कर अश्लील हरकतें की. पीड़िता ने ठठिया थाने में दबंगों के खिलाफ संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस की कार्रवाई होते ही आरोपी पीड़ित परिवार पर सुलह करने का दबाव बनाने लगे.
जान से मारने की दी धमकी
पीड़िता ने बताया कि तीन जनवरी को उसकी मां अपने खेत पर जा रही थी. तभी सभी लोगों ने हाथों में तमंचा लेकर रास्ते में रोक लिया. तमंचा लगाकर सुलह करने का दबाव बनाने लगे. सुलह न करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले.
एसपी से लगाई न्याय की गुहार
मंगलवार को पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी प्रशांत वर्मा को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है. कहा है कि दबंग आए दिन अवैध हथियार दिखाकर परेशान करते हैं. समझौता न करने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे हैं. परिवार ने दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.