ETV Bharat / state

कन्नौज: मुंबई से लौटा व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव, जिले में मरीजों की संख्या हुई नौ - कन्नौज समाचार

यूपी के कन्नौज जिले में लगातार दूसरे दिन एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. यह मरीज बीते दिनों अपने परिवार के साथ टेंपो के जरिए मुंबई से जिले में पहुंचा था. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्षेत्र को सील कर दिया और सैनिटाइज करने का काम शुरू कर दिया है.

कन्नौज डीएम
कन्नौज डीएम
author img

By

Published : May 11, 2020, 5:04 PM IST

कन्नौजः जिले में सोमवार को छिबरामऊ नगर का एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. यह मरीज मुंबई से टेंपो के जरिए अपने परिवार के साथ मोहल्ले में पहुंचा था. स्थानीय लोगों की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग ने इसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था. कोरोना मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्षेत्र को सील कर दिया और सैनिटाइज करने का काम शुरू कर दिया है.


टेंपो के जरिए मुंबई से कन्नौज पहुंचा था परिवार
मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. कृष्ण स्वरूप ने बताया कि छिबरामउ के बिरतिया मोहल्ले में मुबंई से एक परिवार टेंपो के जरिए अपने घर पहुंचा था. स्थानीय लोगों की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की थी, जिसमें एक व्यक्ति के अंदर कोरोना के लक्षण मिलने पर उसका सैंपल लिया गया था. उसकी जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है. इस व्यक्ति को क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया है और पूरे परिवार को होम क्वारंटाइन किया गया है.

बता दें कि कन्नौज जिले में कोरोना के कुल 9 मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से 7 ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं दो एक्टिव मरीज हैं.

कन्नौज जिला अस्पताल में हरदोई के दो युवकों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
सीएमओ कृष्ण स्वरूप ने बताया कि 9 मई को मुंबई से हरदोई जा रहे कुछ लोगों का सैंपल लेकर उन्हें जाने दिया गया था. इसमें से दो युवकों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसमें से एक युवक हरदोई जिले के विलग्राम का है और दूसरा माधव गंज का है. इस बारे में हरदोई स्वास्थ्य विभाग को सूचना दे दी गई है और क्वरंटाइन करने को कहा गया है.

कन्नौजः जिले में सोमवार को छिबरामऊ नगर का एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. यह मरीज मुंबई से टेंपो के जरिए अपने परिवार के साथ मोहल्ले में पहुंचा था. स्थानीय लोगों की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग ने इसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था. कोरोना मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्षेत्र को सील कर दिया और सैनिटाइज करने का काम शुरू कर दिया है.


टेंपो के जरिए मुंबई से कन्नौज पहुंचा था परिवार
मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. कृष्ण स्वरूप ने बताया कि छिबरामउ के बिरतिया मोहल्ले में मुबंई से एक परिवार टेंपो के जरिए अपने घर पहुंचा था. स्थानीय लोगों की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की थी, जिसमें एक व्यक्ति के अंदर कोरोना के लक्षण मिलने पर उसका सैंपल लिया गया था. उसकी जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है. इस व्यक्ति को क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया है और पूरे परिवार को होम क्वारंटाइन किया गया है.

बता दें कि कन्नौज जिले में कोरोना के कुल 9 मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से 7 ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं दो एक्टिव मरीज हैं.

कन्नौज जिला अस्पताल में हरदोई के दो युवकों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
सीएमओ कृष्ण स्वरूप ने बताया कि 9 मई को मुंबई से हरदोई जा रहे कुछ लोगों का सैंपल लेकर उन्हें जाने दिया गया था. इसमें से दो युवकों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसमें से एक युवक हरदोई जिले के विलग्राम का है और दूसरा माधव गंज का है. इस बारे में हरदोई स्वास्थ्य विभाग को सूचना दे दी गई है और क्वरंटाइन करने को कहा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.