कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के चौधरीयापुर गांव में बुधवार की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में 7 घरों में आग लग गई. इससे लाखों की गृहस्थी जलकर खाक हो गई. बताया जा रहा है कि जब आग लगी है तो अधिकांश लोग गांव में हो रहे जगराता में गए थे. आग की लपटों को उठता देख हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं पीड़ितों ने रंजिश के चलते आगजनी का आरोप लगाया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
ये है मामला
जानकारी के अनुसार चौधरियापुर गांव में बुधवार की रात ग्राम समाज की ओर से जगराता कराया जा रहा था. जिसमें गांव के अधिकांश लोग शामिल होने के लिए गए थे. जहां देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में राम लखन के घर में आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि पड़ोस के रहने वाले फूलचंद्र, वृजनंदन, रामू, संजू, कमलेश व भगत कुमार के घरों को भी अपनी जद में ले लिया. जिसमें कुछ लोग अपने घरों के बाहर पान मसाला की दुकान भी किए थे. आग की लपटों को उठता देख गांव में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन काबू नहीं पा सके. आग की चपेट में आने से सभी लोगों की गृहस्थी जलकर राख हो गई. ग्रामीणों ने आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस व फायर बिग्रेड की टीम को दी. सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की 2 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक लाखों रुपये का नुकसान हो चुका था. पीड़ित ग्रामीणों ने रंजिश के चलते कुछ लोगों पर आग लगाने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
इसे भी पढ़ें- फैक्ट्री में आग लगने से तीन मजदूर झुलसे, दो महीने में दूसरी घटना