ETV Bharat / state

सड़क हादसा, एक परिवार के 3 लोगों की मौत

यूपी के कन्नौज के रहने वाले नोएडा में सड़क हादसे में एक परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई. हादसे में 2 लोग घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

कन्नौज में सड़क हादसा
कन्नौज में सड़क हादसा
author img

By

Published : Jun 13, 2021, 10:14 PM IST

Updated : Jun 14, 2021, 8:42 AM IST

कन्नौज: नोएडा के परी चौक के पास सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का आईसीयू में इलाज चल रहा है. मृतक कन्नौज के तालग्राम थाना क्षेत्र के रनवा गांव के रहने वाले थे. मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया.

घायलों का आईसीयू में चल रहा इलाज
तालग्राम थाना क्षेत्र के रनवा गांव निवासी प्रताप सिंह (55) दिल्ली के उत्तमनगर में रहकर प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे. लॉकडाउन होने की वजह से वह अपने पैतृक गांव रनवा आए थे. बताया जा रहा है कि बीते शनिवार को प्रताप सिंह, पत्नी ऊषा (45), पुत्र सोनू (30), भतीजा सत्यपाल (35) पुत्र मुन्नालाल के साथ इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के भगनपुर हसेरन गांव स्थित अपनी ससुराल गए थे. देर शाम प्रताप सिंह अपने पूरे परिवार और साले संतोष (40) के साथ कार से दिल्ली के लिए निकले थे. कार सोनू चला रहा था. नोएडा के परी चौक से करीब एक किलोमीटर पहले खड़े ट्रक में कार पीछे से टकरा गई. इस हादसे में प्रताप सिंह, पत्नी ऊषा और भतीजे सत्यपाल की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बेटा सोनू और साला संतोष गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची नोएडा पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. हालत गंभीर होने पर दोनों घायलों को आईसीयू में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.

कन्नौज: नोएडा के परी चौक के पास सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का आईसीयू में इलाज चल रहा है. मृतक कन्नौज के तालग्राम थाना क्षेत्र के रनवा गांव के रहने वाले थे. मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया.

घायलों का आईसीयू में चल रहा इलाज
तालग्राम थाना क्षेत्र के रनवा गांव निवासी प्रताप सिंह (55) दिल्ली के उत्तमनगर में रहकर प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे. लॉकडाउन होने की वजह से वह अपने पैतृक गांव रनवा आए थे. बताया जा रहा है कि बीते शनिवार को प्रताप सिंह, पत्नी ऊषा (45), पुत्र सोनू (30), भतीजा सत्यपाल (35) पुत्र मुन्नालाल के साथ इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के भगनपुर हसेरन गांव स्थित अपनी ससुराल गए थे. देर शाम प्रताप सिंह अपने पूरे परिवार और साले संतोष (40) के साथ कार से दिल्ली के लिए निकले थे. कार सोनू चला रहा था. नोएडा के परी चौक से करीब एक किलोमीटर पहले खड़े ट्रक में कार पीछे से टकरा गई. इस हादसे में प्रताप सिंह, पत्नी ऊषा और भतीजे सत्यपाल की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बेटा सोनू और साला संतोष गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची नोएडा पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. हालत गंभीर होने पर दोनों घायलों को आईसीयू में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.

Last Updated : Jun 14, 2021, 8:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.