ETV Bharat / state

कन्नौज में मिले 13 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, संक्रमित महिला की मौत - lockdown in kannauj

यूपी के कन्नौज में लगातार कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. जिले में शुक्रवार को 13 और नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. अब कोरोना संक्रमण से मौतों का सिलसिला भी शुरू हो चुका है.

kannauj news
कन्नौज में कोरोना के 13 पॉजिटिव नए केस आए सामने.
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 12:01 PM IST

कन्नौज: जिले में कोविड-19 का प्रसार तेजी से हो रहा है. शुक्रवार को एक दिन में ही 13 और नए लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि जिला अस्पताल में एक संक्रमित महिला की मौत हो गई. महिला का किडनी का इलाज चल रहा था. शुक्रवार को ही महिला और उसके पति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इससे पहले उसके पांच बेटों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ चुकी है. इस प्रकार से अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 310 पहुंच गई है.

शुक्रवार को 13 और नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें सरकारी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले हैं. एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तहसील सभागार में पहुंचकर 98 कर्मचारियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं. संक्रमितों में जिला अस्पताल की एक स्टाफ नर्स का रिश्तेदार भी शामिल है. कानपुर के कल्याणपुर निवासी 24 वर्षीय रिश्तेदार नर्स के यहां आकर रुका था. वहीं एक गुगरापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का वार्ड बॉय भी संक्रमित पाया गया है.

इसके अलावा सदर ब्लाक क्षेत्र के गांव भाव बुजुर्ग निवासी युवक, शहर की हाजी गंज कॉलोनी, सीहपुर पचोर, इंदरगढ़ थाना क्षेत्र स्थित परसपुर गांव, छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के रूपपुर गांव, छिबरामऊ स्थित हाथिन गांव के रहने वाले एक ही परिवार के 32, 35 और 48 वर्षीय युवक सहित 60 वर्षीय वृद्ध समेत मोहल्ला सराफान निवासी एक 28 वर्षीय युवक में कोविड संक्रमण होने की पुष्टि हुई है. वहीं आवास विकास कॉलोनी निवासी एक 56 वर्षीय महिला की जिला अस्पताल में मौत हो गई. 8 जुलाई को उसका सैम्पल जांच लिए भेजा गया था, जिसके बाद शुक्रवार को महिला और उसके पति की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है. इससे पहले भी 7 जुलाई को महिला के 5 बेटों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी.

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. कृष्ण स्वरूप ने बताया कि संक्रमितों में कुछ सरकारी विभागों के कर्मचारी और अधिकारी भी शामिल हैं, जिसको देखते हुए कैंप लगाकर सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. अब तक कुल 310 केस पॉजिटिव सामने आए हैं, जिसमें से 242 लोग ठीक होकर अस्पताल से अपने घर जा चुके हैं. फिलहाल 65 केस एक्टिव हैं, जबकि तीन संक्रमितों की मौत हो चुकी है. इन संक्रमितों में 189 प्रवासी हैं, जो बाहरी राज्यों से कन्नौज आए हुए हैं.

कन्नौज: जिले में कोविड-19 का प्रसार तेजी से हो रहा है. शुक्रवार को एक दिन में ही 13 और नए लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि जिला अस्पताल में एक संक्रमित महिला की मौत हो गई. महिला का किडनी का इलाज चल रहा था. शुक्रवार को ही महिला और उसके पति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इससे पहले उसके पांच बेटों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ चुकी है. इस प्रकार से अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 310 पहुंच गई है.

शुक्रवार को 13 और नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें सरकारी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले हैं. एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तहसील सभागार में पहुंचकर 98 कर्मचारियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं. संक्रमितों में जिला अस्पताल की एक स्टाफ नर्स का रिश्तेदार भी शामिल है. कानपुर के कल्याणपुर निवासी 24 वर्षीय रिश्तेदार नर्स के यहां आकर रुका था. वहीं एक गुगरापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का वार्ड बॉय भी संक्रमित पाया गया है.

इसके अलावा सदर ब्लाक क्षेत्र के गांव भाव बुजुर्ग निवासी युवक, शहर की हाजी गंज कॉलोनी, सीहपुर पचोर, इंदरगढ़ थाना क्षेत्र स्थित परसपुर गांव, छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के रूपपुर गांव, छिबरामऊ स्थित हाथिन गांव के रहने वाले एक ही परिवार के 32, 35 और 48 वर्षीय युवक सहित 60 वर्षीय वृद्ध समेत मोहल्ला सराफान निवासी एक 28 वर्षीय युवक में कोविड संक्रमण होने की पुष्टि हुई है. वहीं आवास विकास कॉलोनी निवासी एक 56 वर्षीय महिला की जिला अस्पताल में मौत हो गई. 8 जुलाई को उसका सैम्पल जांच लिए भेजा गया था, जिसके बाद शुक्रवार को महिला और उसके पति की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है. इससे पहले भी 7 जुलाई को महिला के 5 बेटों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी.

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. कृष्ण स्वरूप ने बताया कि संक्रमितों में कुछ सरकारी विभागों के कर्मचारी और अधिकारी भी शामिल हैं, जिसको देखते हुए कैंप लगाकर सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. अब तक कुल 310 केस पॉजिटिव सामने आए हैं, जिसमें से 242 लोग ठीक होकर अस्पताल से अपने घर जा चुके हैं. फिलहाल 65 केस एक्टिव हैं, जबकि तीन संक्रमितों की मौत हो चुकी है. इन संक्रमितों में 189 प्रवासी हैं, जो बाहरी राज्यों से कन्नौज आए हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.