ETV Bharat / state

झांसी: चोरों ने महिला की गला दबाकर की हत्या, पुलिस ने घटना को बताया संदिग्ध - चोरों ने की महिला की हत्या

झांसी में एक महिला की रविवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि चोरों ने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी है, वहीं पुलिस मामले को संदिग्ध बता रही है.

woman murder
पुलिस का कहना है कि घर के सदस्यों के बयान विरोधाभासी है
author img

By

Published : Sep 21, 2020, 3:15 PM IST

झांसी: जिले में ऊरानीपुर थानाक्षेत्र के ग्राम भंडरा में एक महिला की रविवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि चोरी के मकसद से घर में घुसे बदमाशों ने परिजनों के जाग जाने पर पति के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी.

सोमवार सुबह एसएसपी दिनेश कुमार पी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. पुलिस परिजनों के बयानों को विरोधाभासी बताते हुए घटना को संदिग्ध मानकर गहराई से छानबीन कर खुलासा करने का दावा कर रही है.

परिवार के लोगों के मुताबिक छत के रास्ते से अफरोज मंसूरी के मकान में रात एक बजे के लगभग चोर घुस गए. जब चोर अलमारी खोल रहे थे, उसी समय अफरोज की नींद खुल गई. चोरों ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और उसकी पत्नी अफसाना की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी, एसपी देहात राहुल मिठास, क्षेत्राधिकारी अभिषेक राहुल सहित आसपास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

एसएसपी दिनेश कुमार पी के मुताबिक परिजनों ने तीन चोरों के घर में घुसने और महिला की हत्या की बात बताई है. जिस कमरे में महिला का शव मिला है, उसमें और भी लोग सो रहे थे. मामला संदिग्ध लग रहा है. परिवार के लोगों से अलग-अलग पूछताछ की जा रही है. मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं और जल्द इस मामले का खुलासा करेंगे.

झांसी: जिले में ऊरानीपुर थानाक्षेत्र के ग्राम भंडरा में एक महिला की रविवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि चोरी के मकसद से घर में घुसे बदमाशों ने परिजनों के जाग जाने पर पति के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी.

सोमवार सुबह एसएसपी दिनेश कुमार पी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. पुलिस परिजनों के बयानों को विरोधाभासी बताते हुए घटना को संदिग्ध मानकर गहराई से छानबीन कर खुलासा करने का दावा कर रही है.

परिवार के लोगों के मुताबिक छत के रास्ते से अफरोज मंसूरी के मकान में रात एक बजे के लगभग चोर घुस गए. जब चोर अलमारी खोल रहे थे, उसी समय अफरोज की नींद खुल गई. चोरों ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और उसकी पत्नी अफसाना की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी, एसपी देहात राहुल मिठास, क्षेत्राधिकारी अभिषेक राहुल सहित आसपास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

एसएसपी दिनेश कुमार पी के मुताबिक परिजनों ने तीन चोरों के घर में घुसने और महिला की हत्या की बात बताई है. जिस कमरे में महिला का शव मिला है, उसमें और भी लोग सो रहे थे. मामला संदिग्ध लग रहा है. परिवार के लोगों से अलग-अलग पूछताछ की जा रही है. मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं और जल्द इस मामले का खुलासा करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.