झांसी: जनपद के मोठ थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने अपने पति पर दहेज को लेकर उत्पीड़ित करने का आरोप लगाया है. महिला ने इस मामले में एसएसपी से पत्र के माध्यम से शिकायत की है. महिला ने बताया कि उसके पति ने मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने का झांसा देकर एक साल पहले हिंदू रीति-रिवाज के साथ शादी की थी. शादी के बाद से ही पति ने दहेज की डिमांड करते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. इतना ही नहीं 12 मई को फर्स्ट एनिवर्सरी के दिन उसने मुझे सीढ़ियों से धक्का दे दिया. सीढ़ियों से गिरने की वजह से उसके पैर में फैक्चर हो गया.
पीड़िता के मुताबिक, बीते साल 12 मई को उसकी शादी हिंदू रीति रिवाज के साथ सौरव यादव के साथ हुई थी. इसमें ससुराल पक्ष की डिमांड पर 25 लाख रुपये दहेज में दिए गए थे. महिला ने बताया कि उसके पति ने उसके मायके वालों से झूठ बोला था कि वह एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करता है. शादी के बाद जब वह पहली बार मायके गई उसके बाद से दोबारा बुलाने के नाम पर ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज की डिमांड करने लगे. इस पर उनकी डिमांड को मानते हुए महिला के पिता ने ससुराल वालों को एक लाख रुपये और दिए. तब उसकी विदाई कराई गई.
महिला ने बताया इसके बाद भी ससुराल में उसका पति आए दिन स्कॉर्पियो गाड़ी और 5 लाख रुपये की डिमांड करते हुए पीटता था. जब महिला ने इसका विरोध किया तो इस बात से गुस्सा होकर उसने महिला को सीढ़ियों से धक्का दे दिया और जमकर पिटाई की. इतना ही नहीं उसने मुझे एक कमरे में बंद कर दिया और खाना-पानी भी नहीं दिया. जब महिला के मायके वालों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस की मदद से उसे कमरे से निकाला.
इसके बाद पीड़िता ने मायके पक्ष वालों के साथ आकर एसपी देहात राहुल मिठास से पूरे मामले की शिकायत की है. एसपी ने संबंधित थाने को जांच के आदेश दे दिए हैं.