झांसी: जिले के मठ गांव में चोरी करने जा रहे दो लोगों को ग्रामीणों ने मौके पर पकड़ लिया. ग्रामीणों ने आरोपियों की जमकर पिटाई की. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपीयों को थाने ले गई. दरअसल ग्राम प्रधान के भाई खेत में जा रहे थे, तभी उन्हें कुछ लोगों ने घेर लिया. भाई ने फोन लगाकर प्रधान को बताया जिसके बाद गांव के लोग वहां इकट्ठा हो गए. लोगों के मुताबिक वहां चार बदमाश मौजूद थे, जिसमें से दो ही बादमाश को पकड़ लिया गया.
जानिए पूरा मामला-
- मामला रक्सा थानाक्षेत्र के गांव मठ का हैं, जहां ग्रामीणों ने दो चोरों को पकड़ लिया है.
- पकड़े गए आरोपीयों की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई भी की.
- गांव के लोगों के मुताबिक इन दो आरोपीयों के साथ दो अन्य लोग भी थे, जो मौके से फरार हो गए.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपीयों को पकड़ कर थाने ले गई.
- वहीं दोनों फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई घण्टे तलाशी अभियान भी चलाया.
उनके भाई खेत पर जा रहे थे. बदमाशों ने उन्हें रास्ते मे रोका. भाई ने फोन लगाया तो प्रधान गांव के लोगों के साथ मौके पर पहुंचे. लोगों ने दौड़ा कर दो लोगों को पकड़ लिया. उनके पास बंदूक थी और कुत्ते भी थे.
-राजेश यादव, ग्राम प्रधान
दो चोर पकड़े गए हैं. स्थानीय लोगों के साथ मिलकर बाजना, कोठी, चमरौआ, मठ और बैदोरा गांव में अभियान चलाया गया. प्रेमनगर, रक्सा और बबीना थाने की पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर अभियान चलाया था. हालांकि अभी छानबीन जारी है.
-संग्राम सिंह, सीओ