झांसी: आदर्श आचार संहिता लगने के बाद से हर पार्टी में टिकट की मारामारी शुरू हो गई है. केंद्रीय मंत्री उमा भारती की संसदीय सीट झांसी-ललितपुर से राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त ट्रस्ट बुंदेलखंड विकास परिषद के चेयरमैन बीजेपी नेता डॉ विजय खेरा ने अपनी दावेदारी पेश की है. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी ने मुझे टिकट दिया और मैं यहां से सांसद बन गया तो ढाई साल के अंदर बुंदेलखंड राज्य बनवा दूंगा. यदि ऐसा नहीं कर पाया तो 3 साल के अंदर ही अपना इस्तीफा दे दूंगा.
विजय खेरा कहते हैं कि आयोग के बिना अलग बुंदेलखंड राज्य का निर्माण संभव नहीं है. भाजपा अगर लोकसभा चुनाव लड़ाती है तो जीतने के बाद सबसे पहले आयोग का गठन कराएंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा छोटे प्रांत बनाने की पक्षधर है. बुंदेलखंड राज्य के लिए एक मत न होना ही समस्या है.
विजय खेरा ने कहा कि शुरुआत में बुंदेलखंड राज्य के लिए 23 जिलों को जोड़ा गया था. कुछ लोग 12 से 13 जिलों को लेकर ही चल रहे हैं. आजादी के बाद से ही अलग प्रांत की मांग चल रही है. कुछ राजनीतिक नेता चुनाव आने से ठीक पहले यह मांग उठाते हैं. इस बार जो भी लोकसभा के लिए प्रत्याशी बने उनसे वायदा लिया जाएगा कि वह प्रांत निर्माण के लिए आयोग बनाएंगे.
2014 लोकसभा चुनाव से पहले झांसी आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री उमा भारती और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि यदि केंद्र में बीजेपी सरकार बनेगी तो पृथक बुंदेलखंड राज्य बना दिया जाएगा. इस बात को उमा भारती अपने चुनावी प्रचार में बार-बार दोहराती रहीं कि 3 साल के अंदर पृथक बुंदेलखंड राज्य बन जाएगा. केंद्र सरकार ने अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा कर लेने के बावजूद भी बुंदेलखंड राज्य की नींव नहीं रखी है.