ETV Bharat / state

दो सगे सिपाही भाइयों की करतूत, एक ने किया दुष्कर्म तो दूसरे ने छेड़खानी - Molestation girl in Nawabad police station area

झांसी में दो सगे सिपाही भाइयों ने एक युवती से छेड़छाड़ की है. पुलिस का कहना है कि दोनों पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.

etv bharat
सगे सिपाही भाइयों ने युवती से छेड़खानी की
author img

By

Published : Sep 7, 2022, 8:02 PM IST

झांसी: जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां दो सगे सिपाही भाइयों ने खाकी को शर्मसार किया है. एक युवती ने सिपाही पर शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं उसे रोकने के बजाय उसके सिपाही भाई ने भी युवती के साथ छेड़छाड़ की धमकी दी. एसएसपी के आदेश पर दोनों भाइयों पर मुकदमा तो दर्ज हो गया, लेकिन अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है.

पीड़िता के मुताबिक वह नवाबाद थाना क्षेत्र (Nawabad police station area) की रहने वाली है. वह पहले दिल्ली में काम करती थी. वहीं उसकी मुलाकात पवन कुमार पुत्र धनपाल से हुई. बाद में दोनों अक्सर मिलने लगे और पवन ने उससे शादी करने का वादा किया. इसके बाद पवन की नौकरी पुलिस में सिपाही के पद पर लग गई तो वह शादी को टालने लगा. इस दौरान दोनों के बीच मेल मिलाप चलता रहा. बाद में उसे पता चला कि आरोपी पवन ने उसे धोखे में रखकर ललितपुर में शादी कर ली है. इसके बाद इसकी शिकायत लेकर युवती एसएसपी कार्यालय पहुंची.

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले, सरकारी योजनाओं में लापरवाही मिली तो खैर नहीं

युवती के मुताबिक एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रकरण की जांच महिला थानाध्यक्ष को सौंप दी. महिला थाना द्वारा बुलाये जाने पर पवन पेश हुआ और शादी के लिए राजी हो गया और अपने साथ ले गया. वहीं, अपने भाई विपिन कुमार को भी बुला लिया, जो पुलिस विभाग में कांस्टेबल है. आरोप है कि उसे छोड़कर पवन चला गया और उसके भाई ने छेड़खानी शुरू कर दी. जब युवती ने इसका विरोध किया तो विपिन ने पुलिस का रौब झाड़ते हुए जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता की तहरीर पर नवाबाद पुलिस ने सिपाही भाईयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था. लेकिन अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें- डॉ. बीआर आंबेडकर विश्वविद्यालय में STF खोलेगी कैंप ऑफिस, नकल माफियाओं में हड़कंप

वहीं, सीओ सिटी राजेश कुमार राय (CO City Rajesh Kumar Rai) ने बताया कि एसएसपी द्वारा मामले को गंभीरता से लिया गया है. आरोपी आरक्षी पवन कुमार और कानपुर में तैनात उसके भाई को निलंबित किया गया है. साथ ही दोनों के विरुद्ध विभागीय जांच भी शुरू करा दी गयी है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

झांसी: जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां दो सगे सिपाही भाइयों ने खाकी को शर्मसार किया है. एक युवती ने सिपाही पर शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं उसे रोकने के बजाय उसके सिपाही भाई ने भी युवती के साथ छेड़छाड़ की धमकी दी. एसएसपी के आदेश पर दोनों भाइयों पर मुकदमा तो दर्ज हो गया, लेकिन अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है.

पीड़िता के मुताबिक वह नवाबाद थाना क्षेत्र (Nawabad police station area) की रहने वाली है. वह पहले दिल्ली में काम करती थी. वहीं उसकी मुलाकात पवन कुमार पुत्र धनपाल से हुई. बाद में दोनों अक्सर मिलने लगे और पवन ने उससे शादी करने का वादा किया. इसके बाद पवन की नौकरी पुलिस में सिपाही के पद पर लग गई तो वह शादी को टालने लगा. इस दौरान दोनों के बीच मेल मिलाप चलता रहा. बाद में उसे पता चला कि आरोपी पवन ने उसे धोखे में रखकर ललितपुर में शादी कर ली है. इसके बाद इसकी शिकायत लेकर युवती एसएसपी कार्यालय पहुंची.

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले, सरकारी योजनाओं में लापरवाही मिली तो खैर नहीं

युवती के मुताबिक एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रकरण की जांच महिला थानाध्यक्ष को सौंप दी. महिला थाना द्वारा बुलाये जाने पर पवन पेश हुआ और शादी के लिए राजी हो गया और अपने साथ ले गया. वहीं, अपने भाई विपिन कुमार को भी बुला लिया, जो पुलिस विभाग में कांस्टेबल है. आरोप है कि उसे छोड़कर पवन चला गया और उसके भाई ने छेड़खानी शुरू कर दी. जब युवती ने इसका विरोध किया तो विपिन ने पुलिस का रौब झाड़ते हुए जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता की तहरीर पर नवाबाद पुलिस ने सिपाही भाईयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था. लेकिन अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें- डॉ. बीआर आंबेडकर विश्वविद्यालय में STF खोलेगी कैंप ऑफिस, नकल माफियाओं में हड़कंप

वहीं, सीओ सिटी राजेश कुमार राय (CO City Rajesh Kumar Rai) ने बताया कि एसएसपी द्वारा मामले को गंभीरता से लिया गया है. आरोपी आरक्षी पवन कुमार और कानपुर में तैनात उसके भाई को निलंबित किया गया है. साथ ही दोनों के विरुद्ध विभागीय जांच भी शुरू करा दी गयी है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.