झांसी: जनपद में कोरोना संक्रमण के दो नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हुई है. शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना संक्रमण के जनपद में अब तक कुल 20 मामले हो चुके हैं. इन 20 संक्रमित लोगों में से दो की मौत हो चुकी है. वर्तमान में जनपद में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 15 है.
गुरुवार को शहर के बिसातखाना के रहने वाले 37 साल के व्यक्ति को इलाज के लिए लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था. वह टीबी का मरीज था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. उसके सैम्पल परीक्षण में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. मौत का कारण टीबी की बीमारी बताया जा रहा है.
शुक्रवार को सामने आए दो नए मामलों में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति उत्तर प्रदेश परिवहन निगम का ड्राइवर है. उसकी ड्यूटी 30 अप्रैल को प्रवासी मजदूरों को लाने ले जाने के लिए लगाई गई थी. सामने आए दोनों नए मामलों में पॉजिटिव व्यक्तियों की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है.