झांसी: जनपद के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र में देर शाम ट्रैक्टर और बाइक की आमने सामने जबरदस्त भिडंत में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, मौके पर मौजूद राहगीरों द्वारा आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सक ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया. जबकि दो की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को झांसी मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया. पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गई.
जानकारी के मुताबिक, मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के मढ़ा मंदिर के पास मऊरानीपुर से भंडरा की ओर जा रहे ट्रैक्टर के सामने अचानक बाइक सवार दो युवक आ गए, जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रैक्टर पलटने से बाइक सवार भी ट्रैक्टर के नीचे दब गए, जिसमे गणेश, उमेश, मोनू, बॉबी गम्भीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें राहगीरों की मदद से 108 एंबुलेंस के द्वारा तत्काल घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर लाया गया. लेकिन चिकित्सक ने दोनो घाट कोटरा निवासी लोगो को मृत घोषित कर दिया. जबकि उड़ीसा निवासी दोनो की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने उसे झांसी रिफर कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों और दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी.