ETV Bharat / state

झांसी: कोरोना संक्रमित 2 मरीजों की मौत, 10 नए मिले मरीज

author img

By

Published : Jul 3, 2020, 7:28 AM IST

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में गुरुवार को 10 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई, जबकि 2 मरीजों की मौत हो गई. जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 209 हो चुकी है.

कोरोना के 10 नए मिले मरीज
कोरोना के 10 नए मिले मरीज.

झांसी: जिले में गुरुवार को 10 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं दो संक्रमितों की मौत भी हो गई. एक इंस्पेक्टर में कोरोना की पुष्टि होने के बाद एसपी देहात कार्यालय को सील कर दिया गया है. जिले में अब तक 209 संक्रमित मामलों में से 22 मरीजों की मौत हो चुकी है.


गुरुवार को जिला प्रशासन की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, 287 लोगों के सैम्पल परीक्षण में 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. इनमें से 6 मरीज ऐसे हैं, जो पूर्व में कोरोना मरीजों के सम्पर्क में आने से संक्रमित हुए हैं. इनके अलावा चार लोग रानीमहल, गुसाईपुरा व अन्य स्थानों के रहने वाले हैं. संक्रमित मरीजों में एक इंस्पेक्टर भी शामिल है, जिसके बाद एसपी देहात कार्यालय को सील कर दिया गया है. साथ ही गुरुवार को दो संक्रमित मरीजों की मौत भी हो गई.

एक्टिव केसों की संख्या 96
जनपद में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल मामले 209 हो चुके हैं, जिनमें से 22 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 81 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. वर्तमान में एक्टिव पॉजिटिव केसों की संख्या 96 है. कोरोना संक्रमण की चपेट में आए लोगों को मेडिकल कॉलेज स्थित कोविड-19 अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

झांसी: जिले में गुरुवार को 10 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं दो संक्रमितों की मौत भी हो गई. एक इंस्पेक्टर में कोरोना की पुष्टि होने के बाद एसपी देहात कार्यालय को सील कर दिया गया है. जिले में अब तक 209 संक्रमित मामलों में से 22 मरीजों की मौत हो चुकी है.


गुरुवार को जिला प्रशासन की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, 287 लोगों के सैम्पल परीक्षण में 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. इनमें से 6 मरीज ऐसे हैं, जो पूर्व में कोरोना मरीजों के सम्पर्क में आने से संक्रमित हुए हैं. इनके अलावा चार लोग रानीमहल, गुसाईपुरा व अन्य स्थानों के रहने वाले हैं. संक्रमित मरीजों में एक इंस्पेक्टर भी शामिल है, जिसके बाद एसपी देहात कार्यालय को सील कर दिया गया है. साथ ही गुरुवार को दो संक्रमित मरीजों की मौत भी हो गई.

एक्टिव केसों की संख्या 96
जनपद में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल मामले 209 हो चुके हैं, जिनमें से 22 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 81 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. वर्तमान में एक्टिव पॉजिटिव केसों की संख्या 96 है. कोरोना संक्रमण की चपेट में आए लोगों को मेडिकल कॉलेज स्थित कोविड-19 अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.