झांसी: जनपद में पति के शराब पीने से परेशान पत्नी ने आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी के मुताबिक, एरच थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले गोविंददास शराब पीने का आदी था. पत्नी मीरा के काफी मना करने के बाद भी पति अपनी शराब पीने की आदत नहीं छोड़ रहा था. इसके कारण आए दिन शराब पीकर घर लौटता था. जब पत्नी इसका विरोध करती थी तो उसके साथ मारपीट करता था. घर से बाहर भी निकाल देता था.
इसी कड़ी में गुरुवार को एक बार फिर पति के शराब पीने के बाद दोनों के बीच काफी विवाद हुआ. इसी से परेशान महिला ने शुक्रवार को आत्महत्या कर ली. वहीं, घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गई.
यह भी पढ़ें- हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलटी बस, शराब पीकर ड्राइविंग कर रहा था चालक