झांसी: महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल से गुरुवार को तीन कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए. डिस्चार्ज हुए तीन मरीजों में एक महिला कांस्टेबल भी है, जिनकी तैनाती नवाबाद थाने में थी. एक अन्य डिस्चार्ज हुआ मरीज रोडवेज का ड्राइवर है, जिसकी डयूटी प्रवासी मजदूरों को घर तक पहुंचाने में लगाई गई थी.
मेडिकल कॉलेज झांसी से तीन कोरोना मरीजों की छुट्टी. कांस्टेबल और रोडवेज ड्राइवर ने जीती कोरोना से जंंगमरीजों को डिस्चार्ज करते वक्त मौके पर डीएम आंद्रा वामसी, सिटी मजिस्ट्रेट सलिल पटेल सहित मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर और स्टाफ रहा. इस मौके पर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए मरीजों को डीएम ने शुभकामनाएं दी. साथ ही कांस्टेबल और रोडवेज ड्राइवर का ड्यूटी के प्रति उनकी तत्परता के लिए आभार जताया. झांसी जनपद में कोरोना संक्रमण के अब तक कुल 30 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से चार की मौत हुई है जबकि अन्य 26 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. डीएम आंद्रा वामसी ने बताया कि इन निगेटिव हुए 26 मरीजों में से अभी 6 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं जो एक सप्ताह के भीतर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए जाएंगे.