झांसी: मोठा थाना क्षेत्र में टायर फटने से टाटा मैजिक के पलटने का मामला सामने आया है. जिससे मैजिक में सवार करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुचाया, जहां घायलों का इलाज चल रहा है.
मोंठ थाना क्षेत्र में जौरा पुल के पास रविवार सुबह करीब 10 बजे मैजिक झांसी की ओर जा रही थी. तभी अचानक उसका अगला पहिया फट गया. जिससे मैजिक चालक का संतुलन बिगड़ गया और मैजिक पुल से नीचे 20 फ़ीट गहरी खाई में गिर गयी.
घटना इतनी भयानक थी कि मैजिक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसमे सवार लोग बुरी तरह घायल हो गए. वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुचाया.जहां घायलों का इलाज चल रहा है.