ETV Bharat / state

Barabanki Murder:तंत्र-मंत्र के चक्कर में युवक की हत्या, 1 लाख 84 हजार लेकर फरार तांत्रिक गिरफ्तार

बाराबंकी में तंत्र-मंत्र के जरिये गड़ा धन पाने की के लिए युवक से लाखों रुपये ऐंठ कर उसकी हत्या (Dinesh Murder in Barabanki) कर दी गई. पुलिस ने तांत्रिक जब्बार को गिरफ्तार कर लिया है.

author img

By

Published : Jan 14, 2023, 11:01 PM IST

तांत्रिक गिरफ्तार
तांत्रिक गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया

बाराबंकीः सुबेहा थाना क्षेत्र में तंत्र-मंत्र के जरिये गड़ा धन पाने की बेताबी देख झाड़-फूंक करने वाले आरोपियों ने युवक से लाखों रुपये लेकर उसकी हत्या कर फरार हो गये. शनिवार को बाराबंकी पुलिस ने एक हत्यारोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है. पुलिस ने आरोपी तांत्रिक के कब्जे से मृतक के 50 हजार रुपये, मृतक का मोबाइल और आधार कार्ड समेत आलाकत्ल भी बरामद किया गया है.

सुबेहा थाना क्षेत्र के सराय चंदेल निवासी दिनेश कुमार सिंह (45) बुधवार 11 जनवरी की शाम 5 बजे अपने सुबेहा स्थित एक मित्र कमाल से मिलने की बात कहकर घर से निकले थे. परिजनों ने बताया कि उन्होंने कहा था कि उनके मित्र के भाई के ऑपरेशन के लिए पैसा देना है. वे घर से करीब पौने दो लाख रुपया लेकर निकले थे. रात 8 बजे जब वह वापस नहीं लौटे तो दिनेश की पत्नी ने फोन किया. लेकिन उनका फोन बंद मिलने से परिजन परेशान हो गए. इसके बाद परिजनों ने रात में ही थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. वहीं, गुरुवार की सुबह नहर कोठी के पास उनकी बाइक और उनका शव पाया गय. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. मृतक दिनेश के सिर पर चोटों के गहरे निशान थे. पुलिस ने इस मामले में जब पड़ताल शुरू की तो एक अजीबोगरीब मामला सामने आया.


पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक दिनेश सिंह काफी अर्से से एक गड़े धन मिलने की बात लोगों से कहा करता था. वह गड़े धन को निकालने के लिये तांत्रिक की तलाश में था. इसी बीच उसकी मुलाकात जैदपुर थाना क्षेत्र के बरबसौली निवासी एक तांत्रिक जब्बार से हुई. जब्बार उसके गांव आता जाता रहता था. मृतक दिनेश ने जब जब्बार से उस धन की बाबत बताया तो जब्बार ने उसको एक वीडियो दिखाया. जिसमें रुपयों की बारिश होती दिख रही थी. जब्बार ने दिनेश से कहा कि वह धन दो गुना कर देगा और गड़ा धन निकाल देगा. लेकिन इसके लिए कुछ रुपये लगेंगे. दिनेश इसके लिए राजी हो गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तांत्रिक जब्बार ने यहीं से दिनेश की हत्या कर रुपये हड़पने की योजना बना ली. आरोपी जब्बार ने कोठी थाना क्षेत्र के मकनीपुर निवासी अपने साले इमरान को भी इस योजना में शामिल कर लिया. घटना वाले दिन जब्बार ने दिनेश को नहर कोठी के पास बुलाया.

पुलिस अधीक्षक ने बतााया कि दिनेश बाइक से रुपये लेकर निकला. लेकिन घर पर उसने झूठ बोलकर अपने दोस्त के घर जाने की बात कही थी. जबकि दिनेश जब्बार के बुलाने पर घर से पैसे लेकर निकला था. रास्ते में दिनेश ने 5-6 सिगरेट के पैकेट, अगरबत्ती की एक पैकेट और माचिस खरीदी. दिनेश ये सामान लेकर जब्बार के बताए स्थान पर पहुंच गया. जहां जब्बार अपने साले इमरान के साथ एक बाइक से पहले ही मौजूद था. वहीं, जब्बार ने चार-पांच सिगरेट और अगरबत्ती सुलगाकर तंत्र मंत्र शुरू किया. इसी बीच मौका देखकर पहले से ही लाई गई लोहे की रॉड से दिनेश के सर पर प्रहार कर दिया. जिससे दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई. जब्बार और इमरान ने दिनेश के पास मौजूद 1 लाख 84 हजार रुपये आधार कार्ड लेकर फरार हो गए. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ें-saharanpur news: हाईवे पर लटके-झटके दिखा लूटती थीं पांच लुटेरी हसीनाएं, पुलिस के हत्थे चढ़ने पर खुली पोल

पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया

बाराबंकीः सुबेहा थाना क्षेत्र में तंत्र-मंत्र के जरिये गड़ा धन पाने की बेताबी देख झाड़-फूंक करने वाले आरोपियों ने युवक से लाखों रुपये लेकर उसकी हत्या कर फरार हो गये. शनिवार को बाराबंकी पुलिस ने एक हत्यारोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है. पुलिस ने आरोपी तांत्रिक के कब्जे से मृतक के 50 हजार रुपये, मृतक का मोबाइल और आधार कार्ड समेत आलाकत्ल भी बरामद किया गया है.

सुबेहा थाना क्षेत्र के सराय चंदेल निवासी दिनेश कुमार सिंह (45) बुधवार 11 जनवरी की शाम 5 बजे अपने सुबेहा स्थित एक मित्र कमाल से मिलने की बात कहकर घर से निकले थे. परिजनों ने बताया कि उन्होंने कहा था कि उनके मित्र के भाई के ऑपरेशन के लिए पैसा देना है. वे घर से करीब पौने दो लाख रुपया लेकर निकले थे. रात 8 बजे जब वह वापस नहीं लौटे तो दिनेश की पत्नी ने फोन किया. लेकिन उनका फोन बंद मिलने से परिजन परेशान हो गए. इसके बाद परिजनों ने रात में ही थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. वहीं, गुरुवार की सुबह नहर कोठी के पास उनकी बाइक और उनका शव पाया गय. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. मृतक दिनेश के सिर पर चोटों के गहरे निशान थे. पुलिस ने इस मामले में जब पड़ताल शुरू की तो एक अजीबोगरीब मामला सामने आया.


पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक दिनेश सिंह काफी अर्से से एक गड़े धन मिलने की बात लोगों से कहा करता था. वह गड़े धन को निकालने के लिये तांत्रिक की तलाश में था. इसी बीच उसकी मुलाकात जैदपुर थाना क्षेत्र के बरबसौली निवासी एक तांत्रिक जब्बार से हुई. जब्बार उसके गांव आता जाता रहता था. मृतक दिनेश ने जब जब्बार से उस धन की बाबत बताया तो जब्बार ने उसको एक वीडियो दिखाया. जिसमें रुपयों की बारिश होती दिख रही थी. जब्बार ने दिनेश से कहा कि वह धन दो गुना कर देगा और गड़ा धन निकाल देगा. लेकिन इसके लिए कुछ रुपये लगेंगे. दिनेश इसके लिए राजी हो गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तांत्रिक जब्बार ने यहीं से दिनेश की हत्या कर रुपये हड़पने की योजना बना ली. आरोपी जब्बार ने कोठी थाना क्षेत्र के मकनीपुर निवासी अपने साले इमरान को भी इस योजना में शामिल कर लिया. घटना वाले दिन जब्बार ने दिनेश को नहर कोठी के पास बुलाया.

पुलिस अधीक्षक ने बतााया कि दिनेश बाइक से रुपये लेकर निकला. लेकिन घर पर उसने झूठ बोलकर अपने दोस्त के घर जाने की बात कही थी. जबकि दिनेश जब्बार के बुलाने पर घर से पैसे लेकर निकला था. रास्ते में दिनेश ने 5-6 सिगरेट के पैकेट, अगरबत्ती की एक पैकेट और माचिस खरीदी. दिनेश ये सामान लेकर जब्बार के बताए स्थान पर पहुंच गया. जहां जब्बार अपने साले इमरान के साथ एक बाइक से पहले ही मौजूद था. वहीं, जब्बार ने चार-पांच सिगरेट और अगरबत्ती सुलगाकर तंत्र मंत्र शुरू किया. इसी बीच मौका देखकर पहले से ही लाई गई लोहे की रॉड से दिनेश के सर पर प्रहार कर दिया. जिससे दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई. जब्बार और इमरान ने दिनेश के पास मौजूद 1 लाख 84 हजार रुपये आधार कार्ड लेकर फरार हो गए. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ें-saharanpur news: हाईवे पर लटके-झटके दिखा लूटती थीं पांच लुटेरी हसीनाएं, पुलिस के हत्थे चढ़ने पर खुली पोल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.